Site icon KPS Haryana News

हांसी होटल में झगड़ा : शेखपुरा चौंकी इंचार्ज, नारनौंद पुलिस थाने के मुलाजिम सहित तीन पर मामला दर्ज

Fight in Hansi Hotel: Case filed against three people including Sheikhpura Chowki Incharge, Narnaund Police Station employee

होटल में हंगामा करने पर शेखपुरा चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों पर केस

हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी पुलिस में तैनात तीन पुलिस कर्मचारियों ने वर्दी का रोब दिखाते हुए होटल संचालक के साथ अभद्रता करते हुए होटल के कारिंदे को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही जाते-जाते होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी निकाल कर ले गए। पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में हनुमान कालोनी निवासी बिट्टू ने बताया कि उसने शहर की पुरानी आटो मार्केट में HR 21 नाम से होटल किया हुआ है। रविवार रात करीब सवा 10 बजे उसके होटल में तीन व्यक्ति आए, जिन्होंने पहले से ही शराब पी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने उससे ऊंची आवाज में बात की और मेरे पास काम करने वाले व्यक्ति सतपाल को थप्पड़ मारा। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमें लड़की लाकर दें, फिर होटल संचालक ने उसे कहा कि वह लड़की नहीं रखता। फिर एक व्यक्ति बोला वह सीएम फ्लाइंग से हैं। संचालक ने उनसे झगड़ा न करने के लिए बोला और कहा कि नहीं तो वह पुलिस को बुलाएगा।

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कहा कि बुला तेरी पुलिस को भी अंदर जेल में कर देंगे। जिसके बाद वह होटल के बाहर आ गया। फिर उसके पास होटल से सतपाल का फोन आया और कहा कि पुलिसकर्मी डीवीआर लेकर चले गए। इनमें से नारनौंद थाने से रवि, दूसरा शेखपुरा चौकी इंचार्ज पंडित व तीसरे अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

Share this content:

Exit mobile version