Female YouTuber raped in Hisar, and boyfriend got her abortion done in Hansi hospital
महिला यूट्यूबर से इंटरनेट वीडियो पर पेज चलाने वाले युवक ने किया दुष्कर्म
Hisar News : हिसार में सोशल मीडिया पर काम करने वाली एक महिला के साथ उसके ही दोस्त ने शादी का झांसा देकर करीब 1 साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला यूट्यूबर की शिकायत पर अर्बन स्टेट थाना हिसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके साथी यूट्यूबर पत्रकार दीपक जांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। महिला ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले आरोपित उसके कमरे पर अपने दोस्तों को भी लेकर आया और उनसे भी उसका रेप करवाने का प्रयास किया लेकिन जब वह जोर से चलाई तो आस-पड़ोस के लोगों को आता देख वह सभी मौके से भाग गए।
अर्बन एस्टेट थाना हिसार पुलिस को डिस्ट शिकायत में महिला ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर फेसबुक पेज चलाती हैं और उसे पर कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं। इसी दौरान उसकी मुलाकात मिल गेट हिसार निवासी दीपक जांगड़ा से हुई और धीरे-धीरे दोनों में काम के सिलसिले में एक दूसरे से बातें होने लगी। उसके काम में दीपक ने उसकी काफी मदद भी की और धीरे-धीरे वह मेरी सारी बातें जान गया और कहने लगा कि तुम्हारे साथ बहुत बुरा हुआ है लेकिन वह उसका साथ देगा।
साथ देने और शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पीड़ित महिला ने बताया कि दीपक जांगड़ा को उसकी पहले जिंदगी के बारे में सब कुछ पता था और वह भविष्य में उसका साथ देने और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। वह भी उसकी बातों में आ गई। जब भी दीपक जांगड़ा उसके कमरे पर आता तो मकान मालिक पूछता तो दीपक झगड़ा कहता है कि उनकी सगाई हो चुकी है और जल्द ही शादी करने वाले हैं। यही बात दीपक अन्य जानकारी को भी कहता है कि वह दोनों शादी करने वाले हैं और उनकी सगाई हो चुकी है। इस तरह से दीपक उसका साथ देने और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ लगातार 1 साल से रेप करता रहा है। दीपक उसे इस दौरान दो-तीन बार बाहर कहीं घूमाने कर भी ले गया और वहां पर भी उसके साथ उसने दुष्कर्म किया।
जब दीपक जांगड़ा द्वारा किए गए दुष्कर्म से वह गर्भवती हुई तो दीपक जांगड़ा ने उसे हांसी के मन्नू मेमोरियल अस्पताल की पूजा यादव से दवाई भी दिलवाई जिससे उसका गर्भपात करवाया। इन सारी बातों का दीपक के परिजनों को भी पता है कि उनके बीच क्या रिलेशनशिप चल रहा है और उनके बीच पिछले काफी समय से शारीरिक संबंध बने हुए हैं।
पीड़ित महिला ने बताया कि जब भी वह दीपक से शादी की बात करती तो कहता कि अभी परिवार वाले नहीं मानेंगे और वह जल्द ही मन लगा और इस तरह से लगातार उसके साथ रेप करता रहा। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक दिन दीपक अपने दोस्तों के साथ उसके कमरे पर आया और सब ने मिलकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की लेकिन जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल सुनने का भी प्रयास किया। जब उसने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग आ गए और उन्होंने उसका बीच बचाव कर उसे उनके चुंगल से छुड़वाया।
महिला ने बताया कि उसे नहीं पता कि दीपक ने कब उसकी अश्लील वीडियो बना ली और अब वह उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करता आ रहा है और पिछले 10 दिन पहले भी उसने अपने ऑफिस में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मिल गेट निवासी इंटरनेट मीडिया के पत्रकार दीपक जांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.