महिला टीचर बोली प्रिंसीपल कर रहा है शोषण, मुझे होटल में खाना खिलाने को बुलाया, मेरे पास है सबूत

0 minutes, 6 seconds Read

Female teacher said: Principal is harassing me, and he called me to eat in hotel, and I have proof

जींद के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल की काली करतूत आई सामने, मचा हड़कंप 

Jind News Today : जींद के एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने प्रिंसीपल पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि प्रिंसीपल ने उसे होटल में ले जाकर खाना खिलाने को कहा, जिसका सबूत भी उसके पास है। पीड़िता का कहना है कि प्रिंसीपल के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय शिक्षा विभाग और प्रशासन उसे बचाने में लगा हुआ है। पिछले डेढ़ साल से प्रिंसीपल पीड़िता पर स्कूल के ही एक अन्य टीचर के खिलाफ बयान देने का दबाव बना रहा है, जबकि उसे मामले की जानकारी तक नहीं है।

करीब डेढ़ साल पहले की थी शिकायत 

हालांकि इन सभी आरोपों को प्रिंसीपल ने गलत बताया है। वहीं, प्रशासन मामले की जांच करने की बात कह रहा है। महिला टीचर ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले स्कूल में प्रिंसीपल ने एक टीचर के खिलाफ किसी मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी थी। प्रिंसीपल उस पर टीचर के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बना रहा था। वह उस टीचर के मामले के बारे में नहीं जानती थी, इसलिए उसने बयान देने से मना कर दिया। इस पर प्रिंसीपल उससे रंजिश रखने लगा।

पीड़ित महिला टीचर ने बताया कि मई, 2023 में उसने शिक्षा विभाग की एक अधिकारी को मौखिक शिकायत दी थी। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिर 29 जनवरी, 2024 को उसने डी.सी. को शिकायत दी। डी.सी. ने तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए यह शिकायत भेज दी। लेकिन यहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद डी.सी. ने जिला परिषद की तत्कालीन सी.ई.ओ. डॉ. किरण सिंह को जांच सौंप दी थी।

कमेटी ने जांच के बाद कोई रिपोर्ट नहीं दी:

सी.ई.ओ. की अध्यक्षता में स्थानीय शिकायत कमेटी गठित की गई थी। लेकिन अब तक इस कमेटी ने जांच की कोई रिपोर्ट नहीं दी है। जब तक कमेटी की जांच पूरी नहीं होती, तब तक आगे कोई कार्रवाई नहीं होगी। महिला टीचर की तरफ से 5 जून को महिला आयोग को भी शिकायत दे दी गई थी।

महिला आयोग ने यह शिकायत एस.पी. को भेज दी थी। महिला टीचर ने बताया कि अब तक क्या जांच हुई, वह इसको लेकर सी.एम. विंडो भी लगा चुकी है। इसी बीच सी.ई.ओ. का ट्रांसफर हो गया और इस मामले में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई।

प्रिंसीपल ने आरोपों को बताया झूठा, बोले : एक टीचर ने रची साजिश

इस मामले में प्रिंसीपल ने कहा कि शिक्षा विभाग की टीम से जांच कराई गई है। इसमें कुछ नहीं मिला है। जिस शिक्षक के खिलाफ उन्होंने किसी मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, यह मामला भी अदालत में चल रहा है। वहीं शिक्षक एक व्यक्ति के साथ साजिश के तहत यह सब करवा रहा है।

महिला अधिकारी ही करेंगी सुनवाई : ए.डी.सी.

ए.डी.सी. एवं सी.ई.ओ. विवेक आर्य ने बताया कि महिला शोषण से संबंधित मामले की जांच के लिए जो स्थानीय शिकायत कमेटी गठित की जाती है। उसकी अध्यक्ष महिला अधिकारी ही होती हैं। तत्कालीन मुख्य कार्यकारी डॉ. किरण सिंह फिलहाल उचाना एस. डी. एम. हैं। वह ही इस मामले को देखेंगी।

एक बार सुनवाई के बाद हो गया था ट्रांसफर : एस.डी.एम.

उचाना की एस.डी.एम. डॉ. किरण सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर एक बार ही सुनवाई हुई थी। उसी दौरान उनका सी.ई.ओ. के पद से ट्रांसफर हो गया था। अगर उनके पास यह मामला आता है तो आगे की जांच कर रिपोर्ट दी जाएगी। कमेटी में शिक्षा विभाग के साथ अन्य विभागों से महिला अधिकारी और वकील सहित कुल 6 सदस्य हैं।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading