Fear of disturbance in Narnaund elections, case filed against BJP leader and workers, narnaund News, narnaund assembly election update,
Haryana News Today : विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है और चुनाव की गर्माहट गांव की गलियों में भी सुनाई देने लगी है। इस बार नारनौंद विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है। एक तरफ इस चुनावी दंगल में कांग्रेस के जस्सी पेटवाड़ ( Jassi Petwar) हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु ( captain Abhimanyu ) उतरे हुए हैं वहीं इनेलो की तरफ से उमेद लोहान ( Umed Lohan ) उम्मीदवार भी अपनी ताल ठोक रहे हैं। पुलिस को गुणसूत्र से पता चला कि इस चुनावी दंगल में गड़बड़ी हो सकती है जिसके चलते पुलिस ने भाजपा के एक बड़े नेता सहित अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच दी है।
नारनौंद विधानसभा चुनाव ने हल्के में चुनावी पारा इतना चढ़ा दिया है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक चुनाव की चर्चा सुनाई दे रही है। हर उम्मीदवार का समर्थक अपने अपने उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित बता रहा है लेकिन यह तो आने वाले 8 अक्टूबर को हिसाब हो पाएगा कि चुनावी दंगल में कौन किसको पटकनी देता है। लेकिन धरातल पर जाकर देखें तो यह चुनाव भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस की टिकट पर पहली बार चुनावी दंगल में उतरे जस्सी पेटवाड़ के बीच मुकाबला होता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा कैप्टन अभिमन्यु के गढ़ में सेंध मारी करने से भाजपा खेमे में खलबली सी मची हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी के जन आधार को रोकने के लिए भाजपा प्रत्याशी ने अपने परिवार सहित पूरी टीम को चुनावी मैदान में उतरा हुआ है ताकि कांग्रेस प्रत्याशी को रन आउट किया जा सके। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार को देखते हुए यह लग रहा है कि उन्होंने जो पिछले सालों से हलके के लोगों के बीच में रहकर सेवा की है यह उसी का परिणाम है कि आज उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और 52 साल बाद नारनौंद हल्के की जमीन कांग्रेस के लिए सूखी पड़ी वो फिर से हरी भरी होने की उम्मीद नजर आ रही है।
पुलिस के खुफिया तंत्र को सूचना मिली थी कि भाजपा के एक बड़े नेता और कुछ कार्यकर्ता चुनाव में गड़बड़ी फैला सकते हैं पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ते हुए पाया कि नारनौंद मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन महाबीर शर्मा, रोहतास, राजेश, मनजीत लोहान, अनूज, सागर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126/169 के तहत मामला कलम बंद कर उपरोक्त के 50-50 रुपए एक वर्ष के लिए पाबंद किए जाएं।
जब इस संबंध में पूर्व अध्यक्ष महाबीर शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी अब की उम्र किसी गड़बड़ी की नहीं रही और ना ही उन्होंने पहले कभी चुनाव में कोई गड़बड़ी फैलाई है। उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं मैं बिल्कुल निराधार है और 75 साल की उम्र के इस पड़ाव में उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता। इससे समाज में मेरे द्वारा कमाई गई इज्जत और मेरे नाम को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
ये समाचार भी देखें :-
Haryana election: जस्सी पेटवाड़ ने कर दिया खेला, रात को बदले चुनावी समीकरण, टैंशन में आए नेता जी,
हरियाणा में अमित शाह ने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचारियों का टोला, भाजपा को बताया देशभक्त,
नरेश सेलवाल के लिए खुल जा सिम सिम, अनूप धानक के हाथ लग रही मायूसी,
आदमपुर में ऐसे बिगड़ी बात, कुलदीप बिश्नोई ने पंचायत में मांगी माफी, जाने पूरा घटनाक्रम,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.