Fatehabad News Today : cruiser car fell into the canal near Sardariwala village in Ratia area of Fatehabad
रतिया क्षेत्र के सरदारीवाला गांव के पास क्रूजर गाड़ी नहर में गिरी, 12 लोग लापता
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र में रात को एक बड़ी दुर्घटना होने की खबर ने दिल दहला दिया है। फतेहाबाद जिले के गांव सरदारीवाला के पास एक क्रूजर गाड़ी धुंध के चलते नहर में गिर गई, जानकारी के मुताबिक घनी धुंध छाई होने के कारण रास्ता साफ दिखाई नहीं दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में 12 लोग लापता हैं, जबकि एक व्यक्ति किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। वहीं दूसरी तरफ इस हादसे में एक भगवान का करिश्मा भी देखने को मिला है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को जब कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी, और कोहरे की वजह से चालक सामने साफ नहीं देख पाया। नहर के किनारे पहुंचने पर गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और वह सीधे नहर में गिर गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत शोर मचाया और प्रशासन को सूचना दी।
लापता लोगों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया। नहर में गिरी गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए गोताखोरों को मदद के लिए बुलाया गया है, जो नहर में डूबे लोगों की तलाश करेंगे। हालांकि, घना कोहरा और ठंडा पानी रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा डाल रहा है।
फिलहाल, नहर के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। कुछ लोगों को उम्मीद है कि शायद कुछ यात्री किसी तरह किनारे तक पहुंच गए हों, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
बचने वाले व्यक्ति का बयान
गाड़ी से बचकर निकले शख्स के मुताबिक, हादसे के समय वाहन में अफरा-तफरी मच गई थी। “हम कुछ समझ पाते, इससे पहले ही गाड़ी पानी में समा गई। मुझे तैरना आता था, इसलिए मैं किसी तरह बाहर आ गया, लेकिन बाकी लोगों का कुछ पता नहीं चला,” उन्होंने बताया।
जाकों राखे साइयां मार सके ना कोई
घटनास्थल पर मौजूद एक कर्मचारी ने शनिवार की सुबह हरियाणा न्यूज़ के पास फोन कर बताया कि सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया था। हादसे के करीब 3 घंटे बाद जब नहर में गिरी क्रूजर गाड़ी को बाहर निकाला तो उसमें और तो कोई नहीं था परंतु एक छह सात साल का बच्चा मिला जिसकी सांसे चल रही थी। उन्होंने साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर बच्चे को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अब इसे करिश्मा कहें यह भगवान की दया मेहर कि सांसों को कोई नहीं छीन सकता। यहां पर वह कहावत चरितार्थ हो गई, जिसमें कहा जाता है कि जाकों राखे साइयां मार सके ना कोई। क्योंकि गाड़ीके नहर गिरने के करीब तीन-चार घंटे तक यह बच्चा गाड़ी से जिंदा मिलना इस बात का सबूत है। वहीं जब गाड़ी बाहर निकल गई तो गाड़ी में इस बच्चे के अलावा कोई अन्य शख्स नहीं मिला।
स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) और स्थानीय विधायक भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। एसपी ने बताया, “रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। गोताखोर और स्थानीय बचाव दल पानी के अंदर जाकर लापता लोगों को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द सभी को ढूंढना है।”
Share this content: