Site icon KPS Haryana News

Fatehabad News: विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

Fatehabad News: Married woman committed suicide by consuming poisonous substance, she was married one and a half years ago

शनिवार दोपहर को रतिया उप मंडल के गांव बुर्ज में एक विवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतका के परिजनों ने बताया कि सर्वजीत कौर की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले ही हुई थी और उनकी एक बच्ची भी है। उन्होंने बताया कि सर्वजीत कौर का पति जयपाल पराली आदि का काम करता है और वह ट्रैक्टर आदि में पराली भरकर अन्य क्षेत्र में व्यापार के लिए जाता है।

उन्होंने बताया कि आज दोपहर को भी जय पाल अपने घर के समीप अन्य मजदूरों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में पराली भर रहा था तो इसी दौरान ही उसकी पत्नी सर्वजीत कौर ने अपने पति को बच्ची के हाथ पर लगी चोट के संदर्भ में जानकारी दी थी और उसे दवाई आदि दिलवाने की भी बात कही थी।

उन्होंने बताया कि जय पाल ने कुछ समय पश्चात जाने के लिए बोला था, लेकिन वह जयपाल का मोबाइल लेकर कमरे के अंदर चली गई और बाहर से दरवाजा बंद कर लिया।उन्होंने बताया कि हालांकि इस दौरान उनका आपस में कोई भी  विवाद नहीं हुआ था, लेकिन उसने कमरे के अंदर जाकर सल्फास आदि खाली थी।

उन्होंने बताया कि उसे तुरंत ही गंभीर हालत में रतिया के सरकारी अस्पताल में लाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने इस संदिग्ध मौत की सूचना पुलिस को दे दी है।

संबंधित पुलिस थाना सदर के बीट अधिकारी का कहना था कि महिला की संदिग्ध मौत को लेकर सूचना मिल गई है और इसके लिए मृतका के मायके परिवार के लोगों को भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी बयान दिए जाएंगे, उसी के तहत ही कार्रवाई की जाएगी।

 

Share this content:

Exit mobile version