Fatehabad Haryana News : झाड़ियों में मिला बुजुर्ग का शव, टागें मिली गायब, तीन दिन पहले पैंशन लेकर आते समय हुआ था लापता

0 minutes, 8 seconds Read

Fatehabad Haryana news: body of old man was found in the bushes, his legs were missing, he had gone missing three days ago while bringing his pension

पेंशन लेकर बैंक से निकला था बुजुर्ग, शव गलने के चलते शनिवार को अग्रोहा मेडिकल में होगा पोस्टमार्टम

हरियाणा न्यूज फतेहाबाद : फतेहाबाद शहर के स्वामी नगर से तीन दिन पहले लापता हुए १० वर्षीय बुजुर्ग का शव कालोनी के पास से गुजरने वाले बाइपास की झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और पुलिस भी जांच करने के लिए पहुंच गई। जिस जगह शव मिला वहां आसपास कोई रिहायशी क्षेत्र भी नहीं था। वहीं शव की दोनों टांगे भी गायब थी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। उधर शव गलने के कारण जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया। पुलिस डाक्टरों की राय के बाद ही मामला दर्ज करेगी।

स्वामी नगर निवासी मोनू ने बताया कि तीन दिन पहले उसके दादा रामदिता पेंशन निकलवाने के लिए बीघड़ रोड स्थित महाराष्ट्र बैंक में गए थे। वह खुद बाइक पर बैठाकर यहां पर लेकर आया था। बैंक के बाहर छोड़कर चला गया और कालेज में काम था। अपने दादा को कहकर गया था कि कुछ समय बाद आ जाएगा। लेकिन मोनू को कालेज में समय लग गया। ऐसे में बुजुर्ग पैदल ही अपने घर की तरफ आ गया।

screenshot_2024_0824_0806041764656664317362913 Fatehabad Haryana News : झाड़ियों में मिला बुजुर्ग का शव, टागें मिली गायब, तीन दिन पहले पैंशन लेकर आते समय हुआ था लापता

सीसी कैमरे में बाइपास पर आता दिखा बुजुर्ग :

रामदिता 21 अगस्त को घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों को चिंता सताने लग गई। इस दौरान इंटरनेट मीडिया पर आकर तलाश की गुहार भी लगाई। पुलिस को सूचना दी। 22 अगस्त को पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं स्वजनों ने अपने स्तर पर आसपास लगे सीसी कैमरे की जांच की तो बुजुर्ग बैंक बैंक से आकर स्वामी नगर वाले रास्ते की तरफ जा रहा था। लेकिन उसके बाद कोई सीसी कैमरे न लगे होने के कारण गायब हो गया।

पुलिस पर सही कार्रवाई न करने का लगाया आरोप:

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने रोष जताया कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो बुजुर्ग की जान बच सकती थी। मृतक के पौते मोनू ने बताया कि पुलिस उन्हें यह कहती रही कि वो अपने स्तर पर तलाश कर ले, अगर मिल जाए तो उसकी सूचना दे दे। वहीं स्वजन का आरोप है कि आसपास लगे सीसी फुटेज देखने में परेशानी आई। अगर पुलिस होती तो फुटेज भी आसानी से मिल जाती। एक बार तो स्वजनों ने शव उठाने से मना कर दिया। लेकिन बाद में पुलिस ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।

पुलिस ने चलाया सर्व अभियान :

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जयपाल सिंह, शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह व सीआइए इंचार्ज सुरेंद्रा कुमार भी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने नुक्कड़ पर बनी डेयरी में भी सर्च अभियान चलाया। दरअसल इस डेयरी पर ताला लगा हुआ था। ऐसे में दो पुलिस कर्मचारी दीवार फांदकर अंदर गए और गहनता से जांच की। पुलिस अब जिस पर भी शक है उससे पूछताछ करेगी ताकि इस वारदात का खुलासा हो सके।

इन सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस : दरअसल जिस जगह पर शव मिला है वहां पर झाड़ियां है। शव गलना भी शुरू हो गया। मृतक के दोनों पांव नहीं थे। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां पर शव पड़ा रहने के कारण कोई जानवर आदि भी खा सकता है। लेकिन स्वजन का कहना है कि एक दिन पहले यहां पर शव नहीं था। ऐसे में हो सकता है कि किसी दूसरी जगह से यहां पर शव लाकर डाल दिया गया हो। पुलिस अब इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

स्वजन ने लूटपाट के इरादे से हत्या करने का आरोप लगाया : मृतक के पोते मोनू ने बताया कि उसके दादा से बैंक से तीन हजार रुपये पेंशन के निकलवाए थे। जिनकी जानकारी बैंक से ली गई है। उसके बाद उसका दादा स्वामी नगर की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से आगया। यहां पर मिले फुटेज के अनुसार यहां पर कुछ समय के लिए रूका भी था। स्वजन ने आरोप लगाया कि किसी नशेडी ने रुपये के लालच में आकर उसके दादा की हत्या कर दी। वहीं आरोप लगाया कि उसके दादा के शव की दोनों टांगे भी काटी गई है। स्वजन ने आरोप लगाया कि एक दिन पहले झाड़ियों में आकर जांच की थी, लेकिन कोई भी शव नहीं मिला। ऐसे में कहीं और हत्या की गई है और शव यहां पर फेंक दिया है।

प्राथमिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट क्या आती है उसके बाद ही पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो सकता, ऐसे में अब अग्रोहा में डाक्टरों द्वारा गठित टीम से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

प्रहलाद सिंह, शहर थाना प्रभारी फतेहाबाद

शव पूरी तरह गल गया था। ऐसे में यहां पर पोस्टमार्टम नहीं हो सकता। ऐसे में अग्रोहा रेफर कर दिया है।

डा. गौस्व सैनी, चिकित्सक नागरिक अस्पताल फतेहाबाद।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading