Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

FATEHABAD EVENING NEWS : दोस्त को मारी गोली, कुछ समय पहले हुई थी कहासुनी

Fatehabad Evening News : दोस्त को मारी गोली, कुछ समय पहले हुई थी कहासुनी
Fatehabad Evening News: Friend shot, there was an altercation some time ago

फतेहाबाद में किसी बात को लेकर दो दोस्तों में कहासुनी हो गई और एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी। गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

फतेहाबाद के भट्टू रोड़ पर एक युवक को उसके ही दोस्त ने गोली मार दी। गोली युवक की छाती में जा लगी। गोली लगने के कारण युवक घायल हो गया और अपनी जान बचाने के लिए एक होटल में घुस गया। परंतु युवक ने उस पर फिर भी फायरिंग की। लेकिन वो गोली लगने से बाल बाल बच गया। होटल कर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस को दिए ब्यान में फतेहाबाद जिले के गांव सिरढान निवासी रमन उर्फ कान्ती ने बताया कि वो बाहरवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है और दो भाई हैं। वो खेती बाड़ी का कार्य करते हैं और कभी कभार फतेहाबाद आता है तो अपने जानकार दिनेश कुमार के पास ठाकर बस्ती में आ जाता हूं। मेरी दोस्ती मानावाली निवासी विकास उर्फ विक्की के साथ थी और हम दोनों में करीब तीन महीने पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद हमारी बोलचाल बंद थी।

रमन ने पुलिस को बताया कि 22 जनवरी को वो किसी काम से फतेबाहाद आया हुआ था और रात हो गई। रात को करीब 11:40 पर वो पैदल फतेहाबाद के भट्टू रोड़ पर अपने दोस्त दिनेश के मकान ठाकर बस्ती जा रहा था कि रास्ते में उसका पुराना दोस्त विकास उर्फ विक्की मिल गया और वो अपना मोटरसाईकिल खड़ा कर दिया। रमन ने आरोप लगाते हुए बताया कि विकास कहने लगा कि आजकल तु मिलता भी नहीं है तेरे में ज्यादा अकड़ हो गई है। लगता है कि तेरी अकड़ निकालनी पड़ेगी ये कहते हुए उसने पिस्तौल निकाली और उसकी छाती में गोली मार दी। गोली लगते ही वो पास ही स्वागत होटल की सीढिय़ों की तरफ भागा।

रमन ने बताया कि जब वो होटल की तरफ भाग रहा था तो विकास उर्फ विक्की उसके ऊपर फिर से चार पांच फायर किए। लेकिन वो गोली लगने से बाल बाल बच गया और होटल में प्रवेश कर गया। होटल में जाते ही छाती में लगी गोली के कारण वो गिर पड़ा। होटल में मौजूद सुग्रीव व अन्य लडक़े ने मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया।
रमन ने बताया कि डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। लेकिन उसके भाई प्रदीप ने उसे बेहतरीन ईलाज के लिए हिसार के सपरा अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। इसकी सूचना मिलते ही फतेहाबाद सिटी थाना पुलिस सपरा अस्पताल पहुंची और गोली लगने से गंभीर रूप से घायल रमन उर्फ कान्ती की शिकायत पर कारवाई करते हुए उसके दोस्त मानावाली निवासी विकास उर्फ विक्की के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

Share this content:

Exit mobile version