Highlight

Fatehabad accident news : फतेहाबाद हाइवे पर धुंध में टकराए कई गाड़ियां, मां बेटी की मौत

हरियाणा न्यूज फतेहाबाद : फतेहाबाद में आज फिर घना कोहरा छाया रहा। जिसके कारण सिरसा रोड़ बाईपास पर हांसपुर रोड़ के कट के पास फिर आधा दर्जन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कट पर बन रहे फ्लाईओवर का डायवर्जन धुंध में न दिख पाने पर स्पीड पर आ रही गाड़ियां लगातार यहां हादसे का शिकार हो रही हैं। गनीमत रही कि जान माल का नुकसान होने से टल गया। पिछले तीन-चार दिन से कोहरा छा रहा है और हर दिन यहां हादसे हो रहे हैं। Fatehabad accident news today 

कोहरे के कारण यहां एक पिकअप और ट्राला भीष्ण हादसे का शिकार हो गए। जबकि इसके पास ही दो अन्य पिकअप भी दुर्घटनाग्रस्त मिलीं। तीन-चार ऐसे वाहन जिन्हें ज्यादा क्षति नहीं पहुंची, वे अपने गंतव्य को चले गए। प्रत्यक्षदर्शी अयाल्की निवासी परमजीत ने बताया कि रात 11 बजे वह अपने बाइक रेहड़े को लेकर गांव की तरफ जा रहा था तो डायवर्जन से पहले उसे एक पिकअप ने स्पीड पर ओवरटेक किया, इसके तुरंत बाद आगे डायवर्जन देख पिकअप चालक ने ब्रेक लगा दी। 

उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्राला चालक ने उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाए और डिवाइडर पर ट्राला चढ़ा दिया, लेकिन फिर भी दुर्घटना नहीं टली और ट्राला पिकअप से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार चालक, परिचालक व पिकअप सवार को हल्की फुल्की चोटें लगीं। पिकअप में किन्नू भरे हुए थे जो पंजाब से रोहतक मंडी ले जाए जा रहे थे। इससे कुछ मीटर पीछे दो और पिकअप दुर्घटनाग्रस्त थीं। उनमें भी किन्नू भरे हुए थे। बता दें कि लगातार यहां डायवर्जन के पास हादसे हो रहे हैं। आज यहां हादसे के बाद पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वे हादसा क्षेत्र से कुछ दूर पहले आने जाने वाले वाहनों को इशारा कर बताते रहे कि आगे डायवर्जन है और वाहन धीरे चलाएं, लेकिन वाहन चालक लापरवाही से फुल स्पीड पर यहां पर आते जा रहे थे और देखते-देखते कई वाहन हादसे का शिकार होने से बचे।

Haryana News Fatehabad: फतेहाबाद के गांव बीघड़ में देर शाम हुए एक सड़क हादसे में मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है। वहीं कार चालक के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 304 ए, 337 के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस को दी शिकायत में गांव बीघड़ निवासी बलबीर सिंह ने बताया कि कल शाम को वह बीघड़ के ढांड रोड स्थित अपने घर के बाहर पड़ी लिकडयों को उठाकर घर ले जा रहा था। उसकी पत्नी 33 वर्षीय सुमित्रा व 12 वर्षीय बेटी रजनी भी लिकडयां उठा रही थी। बलबीर सिंह ने बताया कि इसी दौरान बीघड़ की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई और लकड़ियां उठाकर जा रही उसकी पत्नी व बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उन्हें चोटें लगी। बाद में कार ने सड़क किनारे खेल रहे अमित नामक युवक को टक्कर मारकर कर भाग गया।

ये भी पढ़ें : Delhi Hisar National Highway Accident Today : धुंध ने रोकी रफ्तार, दिल्ली हिसार हाईवे पर टकराए कई वाहन 

Head of Binain Khap is no more :  नहीं रहे बिनैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन, पंचतत्व में विलीन

JJP Office in Narnaund opening : नारनौंद हलके के विकास के लिए पूरा रोड मैप तैयार; जल्द मिलेगी बाईपास की सौगात – दुष्यंत चौटाला

नरकीय जीवन जीने को मजबूर सरसौद गांव के ग्रामीण : प्रशासन नहीं ले रहा सुध

रोजगार समाचार हरियाणा 


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading