Farmers are worried due to non-purchase of paddy in Narnaund
Haryana News Today : हिसार जिले के नारनौंद, खेड़ी चौपटा व लोहारी राघो की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में अब तक करीब 30 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। लेकिन अभी तक तीनों मंडियों में पीआर धान की सरकारी खरीद केवल 4,283 क्विंटल धान की खरीद की है। पिछले एक सप्ताह से किसान अपनी धान की फसल को लेकर अनाज मंडियों में बैठे हुए हैं, लेकिन मंडी प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
किसान धर्मबीर, रमेश सिवाच, बलजीत, राहुल इत्यादि ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह पहले यहां पर अपनी धान की फसल को लेकर आए थे, लेकिन अभी तक उनकी पीआर धान सरकारी खरीद पर नहीं खरीदी है। एक तरफ किसान को समृद्ध और खुशहाल बनाने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ किसने की फसलों को एमएसपी पर खरीद करने से बचा जा रहा है। खरीद एजेंसी धान में नमी का बहाना बनाकर टालमटोल कर रही है। नारनौंद सहित सभी अनाज मंडियां धान से पूरी तरह से अट चुकी है। अगर जल्द ही यह धान नहीं खरीदा तो आने वाले चार पांच दिनों बाद मंडियों में धान के लिए मंडी में जगह तक नहीं बचेगी। सरकार की तरफ से एक अक्टूबर से धान खरीदने के आदेश भले ही दे दिए है, लेकिन धरातल पर कुछ और है। पिछले 7 दिनों से किसान अपनी धान की फसल लेकर
किस दिन किसकी रहेगी खरीद :
नारनौंद अनाज मंडी में धान की खरीद हरियाणा वेयर हाउस सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और हैफेड मंगलवार, वीरवार, शनिवार को खरीद करेगी। वहीं, लोहारी राघो व खेड़ी चौपटा सब परचेज सेंटर में सभी दिन हैफेड की खरीद रहेगी।
मार्केट कमेटी की तरफ से धान खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आढ़तियों को तिरपाल के लिए भी बोल दिया है ताकि वर्षा से फसल को सुरक्षित रखा जा सके। अनाज मंडी में बिजली पानी की व्यवस्था कर दी है, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो। अभी तक उनके पास मिलर की कमी है। जिसके चलते खरीद रफ्तार नहीं पकड़ पाई है।
सतीश कुमार, सचिव मार्केट कमेटी नारनौंद।
मंडियों में बैठे हैं, लेकिन उनकी नाममात्र धान ही खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है। वहीं खरीद के लिए 17 प्रतिशत से ज्यादा नमी नही होनी चाहिए।
नारनौंद में हादसा ; गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हिसार रैफर
Narnaund Accident : नारनौंद में हादसा ; गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हिसार रैफर
Hisar crime news : पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों पर हिसार में हमला, करीब दो दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों से किया हमला
Hisar crime news : पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों पर हिसार में हमला, करीब दो दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों से किया हमला
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.