Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

मंडियों में धान व मूंग की खरीद की समुचित व्यवस्था न होने से परेशानी झेल रहे हैं किसान : MLA चंद्र प्रकाश

Farmers are facing problems due to lack of proper arrangements for purchasing paddy and moong in the markets: MLA Chander Prakash

आदमपुर की समस्याओं का निदान करके हर क्षेत्र में खुशहाल बनाना प्राथमिक लक्ष्य : चंद्र प्रकाश

Adampur Hisar News : आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने हलकावासियों से मुलाकात करके उन्हें दीपावली व विश्वकर्मा दिवस की बधाई प्रेषित की। आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने आदमपुरवासियों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को भी सुना। त्योहारों की बधाई देते हुए चंद्रप्रकाश ने कहा कि समस्याओं का निदान करके आदमपुर को हर क्षेत्र में खुशहाल बनाना उनका प्राथमिक लक्ष्य है।

1nov02-mla-chanderprakash66614027159850725-1024x768 मंडियों में धान व मूंग की खरीद की समुचित व्यवस्था न होने से परेशानी झेल रहे हैं किसान : MLA चंद्र प्रकाश

उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आदमपुर को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रदीप बेनीवाल, आशीष कुक्की, रेणु चहल, कालूराम पंडित, हंसराज जादूदा, संदीप बिलेवाल, कृष्णा भाटी, राजेश बगला, भागीरथ नंबरदार, भूपेंद्र कासनिया, राजकुमार जांगड़ा, कृष्ण जांगड़ा व सुभाष जांगडा सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


    इस दौरान चंद्रप्रकाश ने कहा कि मंडियों में अनाज की खरीद के लचर प्रबंधों के कारण किसान बुरी तरह परेशान  हैं। उन्होंने कहा कि बालसमंद व आदमपुर मंडी में धान व मूंग की खरीद के न तो समुचित प्रबंध हैं और न ही किसानों की सुविधा के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान हित के बड़े-बड़े दावे तो करती है लेकिन असलियत तो यह है कि किसान, मजदूर, गरीब व पिछड़ा वर्ग विभिन्न समस्याओं की मार झेल रहा है। पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश ने कहा कि अनाज की खरीदारी तो पहले से तय थी लेकिन सरकार व प्रशासन ने इस कार्य के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई।
    विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि एक तरफ किसान अनाज की खरीदारी न होने से परेशान है और दूसरी और डीएपी खाद न मिलने से वह त्रस्त है। भाजपा हर वर्ष खाद उपलब्ध करवाने के बड़े-बड़े दावे तो करती है लेकिन किसान को हर वर्ष डीएपी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अनाज खरीदारी व डीएपी उपलब्ध करवाने के पुख्ता प्रबंध करके किसानों को राहत प्रदान करनी चाहिए।

आदमपुरवासियों ने चंद्रप्रकाश का किया जोरदार स्वागत
  आदमपुर में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में विधायक चंद्रप्रकाश को आदमपुरवासियों ने पटके व मालाएं पहनाकर सम्मानित किया व जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश ने हलकावासियों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया और दीपावली व विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी। 

Share this content:

Exit mobile version