farmer ran the tractor on the crop, plants in the contracted land did not bear any fruit- Sirsa News Hindi
किसान का आरोप: बीज में गड़बड़ी के कारण नहीं लगी फली
Haryana News Today : चौपटा खंड के गांव जमाल में किसान ने वीरवार को ग्वार की 2 एकड़ खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया है। किसान का कहना है कि ग्वार की फसल में अभी तक फली नहीं लगे है, जिससे ग्वार का उत्पादन नगण्य हो गया। इसलिए उन्हें मजबूरन ग्वार की फसल उखड़नी पड़ रही है।
किसान का आरोप है कि बीज में गड़बड़ी के कारण ग्वार के पौधों पर फल नहीं लगे। किसान ने ठेके पर ली हुई जमीन में ग्वार की फसल को नष्ट करने से 80 हजार रुपए का नुक्सान हो गया। गांव जमाल के किसान लिलु राम बैनीवाल ने 2 एकड़ जमीन पर खड़ी ग्वार की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया।
किसान ने बताया कि उसने 35 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से 6 एकड़ जमीन ठेके पर ले रखी है तथा कुछ अपनी खुद की जमीन मिलाकर 25 एकड़ में खेती करता है। उसने बताया कि उसने करीब साढ़े 4 एकड़ में बीटी नरमा, साढ़े 4 एकड़ में मूंगफली ओर बाकी जमीन में ग्वार की फसल की बिजाई कर रखी है।
बारिश के मौसम में ग्वार की फसल पर फंगस का प्रकोप शुरू हो गया है, जिससे फसल खराब हो रही है। ग्वार की फसल नष्ट करने की उन्हें कोई जानकारी नहीं, अगर फसल खराव हो रही है तो इसकी जांच करवानी चाहिए। किसानों को फसल उखाड़ने की जल्दी नहीं करनी चाहिए। वीज, खाद, दवाई खरीदने का बिल किसान को पास रखना चाहिए। – डा. शैलेंद सहारण, कृषि विकास अधिकारी।
2 एकड़ में हुआ 80 हजार का नुक्सान
किसान लिलु राम बैनीवाल ने बताया कि उसने 35000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन ठेके पर ले रखी है। 2 एकड़ जमीन का 70 हजार रुपए का ठेका दे दिया फिर 600 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से ग्वार का बीज खरीदा, जो 2 एकड़ में 5 किलोग्राम बीज डाला गया, जिसकी कीमत 3000 रुपए है। इसके साथ ही बिजाई का खर्च तथा ग्वार की फसल को बचाने के लिए 4 बार कीटनाशकों का छिड़काव भी किया है। किसान ने बताया कि कुल मिलाकर 80 हजार रुपए का खर्चा हो गया और कमाई 1 पैसे की नहीं हुई। किसान का कहना है कि खाली जमीन में सरसों फसल की बिजाई की जा सकती है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.