farmer hanged himself in Rohtak District Village Rithal
गांव रिठाल में किसान ने लगाया फंदा
Rohtak Haryana News : रोहतक जिले के गांव रिठाल में किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने गांव रिठाल नरवाल निवासी अजय पाल पुत्र राम मेहर की शिकायत पर आनंद पुत्र रूपा निवासी रिठाल फौगाट के खिलाफ उसके भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में अजय पाल ने बताया कि 11 मार्च 2025 को उसकी भाभी कुसुम ने घर आकर बताया कि उसके भाई पवन ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। जिसके बाद वह तुरंत पवन के घर गया और फंदे को काटकर उसे तुरंत उपचार के लिए मैडीकल लाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मैडीकल में जांच के दौरान उसके भाई की जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने अपनी मौत के लिए आनंद पुत्र रूपा को जिम्मेदार ठहराया है।
शिकायतकर्त्ता अजय पाल ने बताया कि उनकी जमीन उनके पिताजी के नाम है और आनंद उनकी जमीन को खरीदने के लिए उसके भाई पवन पर लगातार दबाव बना रहा था। कई बार उसका खेत में रास्ता रोक कर उसे धमकी भी देता था जिसके चलते उसका भाई परेशान था। इसी के चलते उसने फंदा लगा लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हिसार व सिरसा की इन सड़कों का होगा दोबारा से निर्माण, 212 करोड़ से चकाचक होंगी सड़कें,
पिस्तौल के बल पर कर चालक से 11 हजार 130 रूपए की लूट,
Share this content: