हांसी में बिजली का करंट लगने से किसान की मौत| Farmer died due to electric shock in Hansi

farmer died due to electric shock in Hansi

हिसार के हांसी के निकटवर्ती गांव भाटोला जाटान में एक किसान की करंट लगने से मौत (farmer died due to electric shock in Hansi)  हो गई। किसान खेत में पानी लगाने गया था, उसी वक्त ट्यूबवेल चलाते समय उसे करंट लग गया। जिसके बाद उसे परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां किसान ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया।

घटना की जानकारी देते हुए भाटोल जाटान निवासी मृतक जगदीश के भाई वीरेंद्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई जगदीश सुबह 8 बजे के करीब गांव के ही खेतों में पानी लगाने के लिए गया था। उसके साथ उनका मजदूर भी गया था। जगदीश ने जैसे ही पानी चलाने के लिए ट्यूबवेल की मोटर चलाई तो ट्यूबवेल की ड्राइवरी में पहले से ही करंट फैला हुआ था। मोटर शुरू करते ही जगदीश करंट की चपेट में आ गया। जगदीश को करंट लगा देख कर उनके मजदूर ने भाग कर मोटर का मेन स्विच बंद किया। जिसके बाद जगदीश जमीन पर गिर गया।

मजदूर ने जगदीश के परिजनों की करंट लगने की सूचना दी। जिसके बाद जगदीश के परिजन मौके पर खेत में ही पहुंच गए और उन्होंने तुरंत हांसी के एक निजी अस्पताल में जगदीश को लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जगदीश के शव को हांसी के नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। जहां पर उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। जगदीश खेती का काम करता था। उसके 2 बेटे हैं, हितेश और जतिन दोनों ही अविवाहित है।

Hansi News : नारनौंद में पीट-पीटकर किसान की हत्या, गांव के ही चार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

Hansi News : नारनौंद में पीट-पीटकर किसान की हत्या, गांव के ही चार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

Sahil murder case update : 72 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा, पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली,

Sahil murder case update : 72 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा, पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

सरपंची के चुनाव में शुरू हुई रंजिश,  चुनावी रंजिश नहीं ले रही खत्म होने का नाम, पूर्व महिला सरपंच और पति से मारपीट, बीच रास्ते फाड़े कपड़े

Sarpanch elections में शुरू हुई रंजिश,  चुनावी रंजिश नहीं ले रही खत्म होने का नाम, पूर्व महिला सरपंच और पति से मारपीट, बीच रास्ते फाड़े कपड़े

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

0 Thoughts to “हांसी में बिजली का करंट लगने से किसान की मौत| Farmer died due to electric shock in Hansi”

Leave a Comment