family went to worship at Banbhauri temple, thieves broke into the house
बरवाला में चोरों का आतंक, नगदी चोरी
Barwala News : बरवाला से एक परिवार बनभौरी माता के दर्शन करने के लिए बनभौरी मंदिर में हुआ कि कि पीछे से कर मकान में घुस गए और अलमारी में रखें हजारों रुपए की नगदी चोरी करके मौके से फरार हो गए। जब परिवार बनभौरी माता के मंदिर में पूजा करने के बाद घर पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ मिला। बरवाला थाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में बरवाला के वार्ड 19 दौलतपुर रोड़ के रहने वाले रिंकू गर्ग ने बताया कि उसका मकान कश्मीरी चौक के नजदीक है। 18 जनवरी को करीब 2:30 बजे वह अपने परिवार के साथ बनभौरी माता के मंदिर में पूजा करने के लिए गया हुआ था। घर से जाते समय उन्होंने अपने घर के तमाम दरवाजे पर खिड़कियां सही तरीके से बंद की थी और गेट पर ताला भी लगाया हुआ था। लेकिन जब 4:30 बजे वापस अपने घर आए तो देखा कि सामान बिखरा हुआ पड़ा है और खिड़की का शीशा टूटा हुआ है।
रिंकू गर्ग ने बताया कि जब उन्होंने सामान संभाल तो घर में रखें 10-20 के नोटों के बंडल करीब 60 हजार रुपए की नगदी गायब मिली। जब उन्होंने अपने तमाम घर को ठीक तरीके से संभाला तो पाया कि चोर गैलरी से कूदकर उसके मकान में दाखिल हुए थे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बरवाला थाना पुलिस ने रिंकू गर्ग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.