Fake pipe manufacturing factory in the name of Prince, Supreme and Ashirvad Company busted
खरखौदा में नकली पाइपों पर नामी कंपनियों के मार्का लगे 1,700 नकली पाइप बरामद
Sonipat News Today : हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र स्थित फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनियों का मार्का लगाकर नकली पाइप बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर नकली पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़ किया गया है। इन कंपनियों के मार्केटिंग का काम देख रही इंपैक्टिव ब्रांड साल्यूशन एलएलपी कंपनी के अधिकारी कृष्ण लाल ने फैक्ट्री में छापा मारा तो यहां से कंपनियों का मार्का लगे 1700 पाइप बरामद हुए। कृष्ण लाल ने गाजियाबाद के पवन शर्मा व बुध विहार, दिल्ली के अमित अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
कृष्ण लाल ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित इंपैक्टिव ब्रांड साल्यूशन एलएलपी कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी कंपनी कई कपंनियों की मार्केटिंग का काम देखती है। उन्हें पता चला कि फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में एक पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री में प्रिंस व आशीर्वाद कंपनी का मार्का लगातार नकली पाइप बनाए जा रहे हैं।
यह काम गाजियाबाद के पवन शर्मा और बुध विहार, दिल्ली के फैक्ट्री मालिक अमित अग्रवाल कर रहे है। सूचना के बाद शुक्रवार को वह मौके पर पहुंचे तो वहां पर प्रिंस व आशीर्वाद का मार्का लगे पाइप मिले, जांच में ये नकली मिले। कृष्ण लाल ने सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया और दोनों आरोपितों पर केस दर्ज करवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौके से पाइप व डाई बरामद
जांच टीम को मौके से प्रिंस कंपनी का मार्का लगे 855 व आशीर्वाद कंपनी का मार्का लगे 835 पाइप बरामद हुए। टीम ने मौके से पाइप पर मार्का लगाने के लिए रखी गई दो बोतल स्याही भी बरामद की, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ब्रांडेड कंपनी का मार्का बनाए जा रहे थे। शिकायत पर केस दर्ज करने के साथ ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया है। ● प्रयोग करनकली पाइप
- जलजीत सिंह, प्रभारी सैदपुर चौकी
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.