Fake notes in exchange for real notes: असली नोटों के बदले नकली नोट; गिरोह का पर्दाफाश / Haryana News Today
Fake notes in exchange for real notes: असली नोटों के बदले नकली नोट; गिरोह का पर्दाफाश

Fake notes in exchange for real notes: असली नोटों के बदले नकली नोट; गिरोह का पर्दाफाश

0 minutes, 6 seconds Read
  1. Fake notes in exchange for real notes: and Gang involved in cheating wearing police uniform exposed

पुलिस की वर्दी पहन पैसे डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का एक साथी गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर


Hisar CIA Police ने पुलिस की पुलिस की वर्दी पहन असली नोटों के बदले तीन गुना नकली नोट देने के बहाने बुलाकर लूट करने वाले गिरोह के एक साथी को पकड़ने में सफलता सिल्की है पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि करने के मामले में उनसे जुड़े अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके और जरूरी सबूत हासिल किए जा सके।


जांच अधिकारी एएसआई मांगेराम ने बताया कि आरोपित आमजन के पास रैंड मिली किसी भी नंबर पर कॉल कर असली रुपए के बदले 3 गुणा नकली नकली रुपए देने का झांसा देकर बुलाता था और इसके साथी पुलिस बन 3 गुणा रुपए लेने आने वाले को लूट लेते थे। गौरतलब है कि हिसार सीआईए ने 25 अक्तूबर को सूचना के आधार पर आदमपुर रोड गांव कोहली वाटर वर्क्स के पास नाकाबंदी कर दो गाड़ियों में सवार 7 व्यक्तियों को काबू किया किया था। अब पुलिस ने इस मामले में गांव पीरावली निवासी देवेंद्र उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है।

जिनमें से एक युवक ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी हुई थी। जिनके पास से पुलिस ने 27 नकली नोटो की गड्डियां बरामद की, जिनमें प्रत्येक गड्डी के ऊपर व नीचे 500 – 500 के नकली नोट और बीच में नोट के समान कटे गए कागज के टुकड़े मिले। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी उपरोक्त आरोपी आम लोगों को अपने जाल में फंसाकर असली रुपए के बदले 3 गुणा नकली रुपए देने का झांसा देकर लोगों से असली रुपए मंगवा लेते थे

जब ग्राहक से रुपए लेने के बाद दूसरी टीम में फर्जी तरीके से वर्दी पहने हुए व्यक्ति रेड करवा देते थे। पुलिस की रेड देख 3 गुणा पैसे लेने आया ग्राहक डर कर भाग जाता और ये वे रुपए ठग लेते। पुलिस ने उक्त मामले में पहले 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित देवेंद्र उर्फ बिट्टू से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपित को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading