भाजपा में गुटबाजी, कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता की टिकट पर छाए संकट के बादल, भाजपा नेता हुए आमने-सामने

Factionalism in BJP, cloud of crisis looms over Cabinet Minister Dr Kamal Gupta ticket, BJP leaders come face to faceहिसार की भाजपा की टिकट पर दावेदारों में घमासान
कैबिनेट मंत्री को टिकट दिए जाने की आशंका पर भाजपा नेता ही आमने सामनेहिसार : हिसार सीट पर कांग्रेस व भाजपा में टिकट के दावेदारों में बेचैनी बढ़ती जा रही है। इससे इतर टिकट मिलने की आशंकाओं को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तरुण जैन ने नया फैसला लेने का ऐलान कर दिया है।
भाजपा संगठन से जुड़े तरुण जैन ने पार्टी के ही कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता को विफल विधायक करार दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. कमल गुप्ता को तीसरी बार टिकट देती है तो उन्हें जनता की मांग पर बड़ा कदम उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता से उन्हें भरपूर स्नेह और समर्थन मिल रहा है। इसके विपरीत डॉ. कमल गुप्ता हर मोर्चे पर विफल साबित हुए हैं।photo_17249011202523724453387513822913 भाजपा में गुटबाजी, कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता की टिकट पर छाए संकट के बादल, भाजपा नेता हुए आमने-सामनेविधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के वितरण पर लगी अटकलों के साथ तरुण जैन ने कहा कि हिसार विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है लेकिन मौजूदा विधायक डॉ. कमल गुप्ता जनता की सुध लेने की अपेक्षा कई वर्षों से अपना स्वार्थ सिद्ध करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि हिसार की सीवरेज व्यवस्था ठप है लेकिन इसके समाधान के लिए विधायक ने कोई प्रयास नहीं किए। हिसार की जनता एक तरफ दूषित पेयजल आपूर्ति से परेशान है और दूसरी ओर थोड़ी सी बरसात से ही जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। जनता की इन समस्याओं को दूर करने के लिए कोई काम नहीं किया गया। तरुण जैन ने आरोप लगाया कि हिसारवासियों को बेसहारा पशुओं से मुक्त करवाने के कई बार वादे किए गए लेकिन हिसार की हर सडक़ पर लावारिस गोवंश को सहज ही देखा जा सकता है।
जिला उपाध्यक्ष तरुण जैन ने कहा कि हिसार की जनता प्रोपर्टी आईडी की खामियां ठीक करवाने के लिए नगर निगम के चक्कर काट-काटकर थक चुकी है। लोगों ने विधायक डॉ. कमल गुप्ता के समक्ष भी अनगिनत बार गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है। यहां की सडक़ें व गलियां जर्जर अवस्था में हैं। दिल्ली रोड से हजारों लोग हर रोज आवागमन करते हैं लेकिन इस रोड पर गड्ढों की भरमार है जो विधायक की नाकामी को दर्शाते हैं। जैन ने कहा कि कचरे के निस्तार के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, इसलिए जगह-जगह कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. कमल गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए कभी सिविल अस्पताल की सुध नहीं ली। बारिश के दिनों में यहां के हालात और भी खराब हो जाते हैं। इसी तरह सूर्य नगर-शिव कॉलोनी ओवर ब्रिज का निर्माण काफी समय से पूरा न होने से जनता आंदोलन के लिए मजबूर है लेकिन इस दिशा में कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया। इसलिए हिसार की जनता के हितों के लिए मजबूरन कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा। भाजपा यदि किसी अन्य सशक्त और मजबूत उम्मीदवार को हिसार विधानसभा से टिकट देती है तो मेरे सभी समर्थक उसका भरपूर सहयोग करेंगे।
बॉक्स
प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार का बनना निश्चित : डॉ. कमल गुप्ता
दूसरी ओर स्वास्थ्यमंत्री डा. कमल गुप्ता का कहना है कि प्रदेश में तीसरी बार
कमल खिलेगा। भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हिसार में हुए विकास कार्य अपने आप में एक रिकॉर्ड है। डाबड़ा पुल चौक का दोहरीकरण, सूर्यनगर का रेलवे ओवरब्रिज उसके साथ ही सेक्टर 16-17 दक्षिण बायपास ओवरब्रिज का निर्माण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, तीसरा बड़ा स्काडा जलघर का निर्माण , गांव ढंढूर में गोअभ्यरण फॉर्म, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, रेलवे वासिंग यार्ड, महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आदि अनेको विकास कार्य हुए हैं।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading