इतिहास को खोजने के लिए फिर होगी राखी गढ़ी में खुदाई शुरू, खुदाई के दौरान निकले कंकालों को भेजा डीएनए के लिए

Excavation will start again in Rakhi Garhi to discover history, and skeletons found during excavation will be sent for DNA

History in Rakhi Garhi : भारत की आईकॉनिक साइट राखीगढ़ी में नवंबर के महीने में एक बार फिर खुदाई शुरू होगी। इसको लेकर पुरातत्व विभाग की तरफ से विशेष तैयारियां की जा रही हैं। पहले जो खुदाई की गई थी उसी को आगे बढ़ाकर इतिहास की गहराई में उतरने का प्रयास किया जाएगा। अबकी बार खोदाई से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं की हड़प्पा कालीन सभ्यता की खोज में इतिहास का नया पन्ना लिखा जाए।

ऐतिहासिक गांव राखी गढ़ी में 2023 में खुदाई शुरू की गई थी। जोकि इस वर्ष मैं में गर्मी के कारण बंद कर दी गई थी। खुदाई की गई साइट को पॉलिथीन व फाइबर की सहायता से बंद कर दिया गया था ताकि बारिश के पानी से यह नष्ट ना हो सके। अब बारिश के बाद नवंबर के महीने में खुदाई की गई साइटों को दोबारा से खोलकर खुदाई को आगे बढ़ाया जाएगा। पिछली बार भी खुदाई में काफी अहम अवशेष मिले थे। इस सभ्यता का अंत कैसे हुआ था इसको लेकर भी अबकी बार कुछ अहम अवशेष जुटा कर सही निर्णय पर पहुंचने की कोशिश की जाएगी।

खुदाई के दौरान कुछ पुरातत्वविद यह मानते हैं कि इस सभ्यता का अंत सूखा पड़ने से हुआ था। इस जगह पर बारिश कम हो गई। यहां पर बड़े पैमाने पर व्यापार का पैसा भी आता था धीरे-धीरे वह भी बंद हो गया। इकनॉमी कमजोर हो गई होगी इसी वजह से वो लोग यहां से चले गए होंगे। छोटे-छोटे ग्रुप में उन लोगों ने यहां से जाना शुरू किया क्योंकि यहां पर उनकी ज़रूरतें पूरी नहीं होती थी।

इसी वर्ष टीला एक, तीन और सात पर खुदाई की गई थी। टीलें सात पर मिले कंकालों को दोबारा से डीएनए करवाने के लिए भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। टीला नंबर तीन पर पीने के पानी का एक कुआं भी मिला था। उसके अवशेषों को भी कार्बन डेटिंग के लिए भेजा हुआ है।

पुरातत्व विभाग के डीजी डॉ संजय कुमार मंजुल ने बताया कि राखी गढ़ी ऐसा स्थल है। जो हड़प्पा संस्कृति की कहानी बता सकता है। जो लोग पुरानी जानकारी की ज्ञाता है। उनके लिए ये स्वर्ण हैं। यह हमारी संस्कृति की अहम जगह है। हमारी संस्कृति का निरंतर जमाव यहां पर देखने को मिलता है।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading