Ex CM Bhupendra Hooda in Narnaund on Sunday
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को नारनौंद में एक शोक सभा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। बकायदा उनका इस लोकसभा में शामिल होने को लेकर रूट चार्ट भी बन चुका है। उनके साथ इस दौरान नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़, पूर्व विधायक प्रोफेसर राम भगत सहित हिसार जिले के अनेक कांग्रेसी नेता शामिल होंगे।
हरियाणा रोडवेज से रिटायर्ड इंस्पेक्टर ओमप्रकाश का 68 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके भतीजे अमरीश पेटवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके चाचा ओमप्रकाश हरियाणा रोडवेज में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। उनके तीन बच्चे हैं और तीनों ही सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं। उनके चाचा ओमप्रकाश का 30 दिसंबर को निधन हो गया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पारिवारिक संबंध होने के नाते वह उनके घर पर शोक प्रकट करने के लिए रविवार को आ रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के कार्यालय की तरफ से जारी रूट चार्ट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 5 जनवरी को दिल्ली से बाय रोड करीब 11:30 बजे गांव पेटवाड़ के लिए रवाना होंगे और करीब 2:00 बजे यहां पर पहुंचेंगे। यहां पर करीब आधा घंटा तक रुकने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाय रोड से ही रोहतक के लिए रवाना होंगे और अपने दी पार्क स्थित आवास पर ही रात्रि ठहराव करेंगे। 6 जनवरी को वह रोहतक जिले के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
लड़की फोन पर बोली पापा मैं शादी कर ली,
हिसार में युवक की पीट-पीटकर हत्या,
जुलाना में परिवार को सोता छोड़ विवाहित फरार,
हिसार में जींद जिले के युवक पर हमला, प्राइवेट हॉस्पिटल में करता है नौकरी,
दलित छात्रा सुसाइड केस में विरोध प्रदर्शन, मौजूदा विधायक और उसके रिश्तेदारों पर गुमराह करने का आरोप
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.