Encounter between police and criminals in Hansi, encounter in Hisar, encounter in Hansi police, encounter in Haryana police .
बदमाशों से मुतभेड़ होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। |
हरियाणा न्यूज हांसी : मंगलवार बुधवार की रात को हांसी पुलिस और बदमाशों के बीच मुतभेड़ हो गई। दोनों तरफ से दनादन गोलियां चली। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों को पुलिस की गोली लगने से वो घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। ( Hansi News)
पुलिस मुतभेड़ में घायल तीनों बदमाश हांसी के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन। |
हांसी में हीरो एजेंसी के मालिक रविंद्र सैनी हत्याकांड के बाद पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है। इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड विकास नेहरा उर्फ विक्की को पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट पर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है मैं हत्याकांड में शामिल चार बदमाशों को एसटीएफ टीम ने गुजरात से काबू किया है। मंगलवार बुधवार की रात को हांसी पुलिस ग्रस्त कर रही थी कि उमरा रोड़ पर पुलिस पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोली चलाई तो तीन बदमाशों के पांव में गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गए। ( Hisar News Today)
पुलिस ने उन्हें वहीं पर काबू कर लिया और उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि अभी तक पुलिस महकमे की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है और अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि पुलिस के आलाधिकारी प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी सांझ करेंगे। पुलिस की तरफ से जो भी जानकारी आएगी इसी खबर के साथ अपडेट कर दिया जाएगा। ( Haryana News Today)
उमरा रोड़ पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुतभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान जींद के रहने वाले सचिन उर्फ मगतू, रोहतक के खरक जाटान निवासी योगेश उर्फ सुक्खा और भिवानी के पिजोखरा के रहने वाले विकास उर्फ काशी के रूप में हुई है। अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। ( police encounter in Hisar )
आज की ताजा खबर हरियाणा: –
करनाल पुलिस ने हथियारों का जखीरा जुटाने के आरोपित के दो साथी काबू,
Hansi News: हांसी ऑटो मार्केट में पुलिस कर्मियों से मारपीट का मामले नारनौंद के युवक सहित तीन काबू ,
Haryana fraud News Today: कनाडा में रह रहा रिश्तेदार बनकर ठगे 5.55 लाख रुपये,
Rohtak News Today: अवैध हथियार सहित युवक काबू, एक पिस्तौल व दो कारतूस बरामद
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.