Employment News Haryana Today in Hindi : रोजगार मेले में उमड़े युवा, 30 कंपनी, 1025 का पंजीकरण, 72 को मिली तत्काल नौकरी
Employment News Haryana Today in Hindi :
रोजगार मेले में उपस्थित युवा |
रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के बताए उपाय
हिसार : मार्गदर्शन के अभाव में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए हिसार के पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच, रोजगार महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, बीसीई एजुकेशन सोसायटी, सैनिक परिवार भवन राजकीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान, मॉडल करियर सेंटर एवं मंडल रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मेले में 30 कंपनी ने हिस्सा लेकर युवाओं का रोजगार संबंधी मार्गदर्शन किया। इस दौरान 1025 युवाओं ने पंजीकरण करवाया आौर 72 युवाओं को तत्काल नौकरी का ऑफर लेटर भी मिल गया।
इस दौरान योगेंद्र यादव, भारत भूषण, अनिल कुमार गोयल, लोकेश असीजा, विनय असीजा, अनिल कुमार, रजत गुप्ता, चंद्रभान सोनी, मोना जैन, अनिल बंसल, सतीश वर्मा व रमेश आर्य सहित काफी गणमान्य लोग एवं रोजगार मेला आयोजक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। इस रोजगार मेले में हिसार सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान की कंपनी ने हिस्सा लिया। हिसार के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक व आईटीआई के प्लेसमेंट ऑफिस भी इस मेले से जुड़े रहे। विशेष बात यह रही कि रोजगार संबंधी जानकारी के साथ-साथ युवाओं को बेहतरीन करियर बनाने के उपाय भी सुझाए गए। इसके साथ-साथ अपनी प्रतिभा व कुशलता को तराशने के माध्यमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
एनआईआईटी, आदित्य बिरला कैपिटल, रोजगार दुनिया, एमपीएसवाई इंडिया प्रा. लि., कोटेक, टाइम्स पीआरओ, श्री गणपति बायोटेक, हिंदुस्तान पेस्टीसाइड, आसरा फाउंडेशन, इंदिरा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, ओम डीजल, अमेरिकन ओवरसीज, आईईसीएस कंप्यूटर एजुकेशन व एलआईसी ऑफ इंडिया सहित विभिन्न कंपनी व संस्थाओं ने रोजगार संबंधी विस्तृत जानकारी दी।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment