Employee dies after falling in Hisar dumping station
डंपिंग स्टेशन पर काम करने के दौरान जमीन पर गिरा कर्मी, मौत
Latest News in Hisar : हिसार सिरसा रोड़ पर स्थित गांव ढंदूर के पास स्थित डंपिंग स्टेशन परिसर में गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक कर्मचारी अचानक से काम करते समय गिर गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलती है हिसार सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अस्पताल में पहुंचे सह कर्मियों ने बताया कि सुरेश कुमार डंपिंग स्टेशन पर हेल्पर के तौर पर कार्यरत था। जींद एरिया का सुरेश फिलहाल तलवंडी राणा गांव में रह रहा था। दोपहर बाद करीब 4.30 बजे ड्यूटी पर हाजिर था कि अचानक जमीन पर गिर पड़ा। उसे उठाया और उससे बात करने का प्रयास किया वह नहीं बोला।
वीरवार दोपहर बाद 4.30 बजे काम करते समय 54 वर्षीय सुरेश कुमार जमीन पर गिर गया। वहां पर काम करने वाले अन्य कर्मी उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.