Electricity Bill Amendment Act 2023 Update :
बिजली मंत्री की वायदा खिलाफी व फीडरों की फ्रेंचाइजी के खिलाफ आन्दोलन की घोषणा: यादव
![]() |
गेट मिटिंग कर नारेबाजी करते हुए बिजली कर्मचारी। |
Haryana News Hansi : बिजली कर्मचारियों के साथ मांगों पर बनी सहमति की वायदा खिलाफी, 11 केवी फीडरों की फ्रेंचाइजी केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने सब यूनिट स्तर पर विरोध गेट मीटिंग की अध्यक्षता ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन सब यूनिट प्रधान राजेंद्र सैनी ने की। विरोध गेट मीटिंग का संचालन सचिव राजेश सैनी कुमार ने किया।
यूनियन के राज्य प्रेस सचिव सुरेंद्र यादव ने कि आज विरोध गेट मीटिंग सीटी, सब अरबन हांसी, मुंढ़ाल, नारनौद, उमरा, सिसाय में की गई। इस अवसर पर बिजली मंत्री व निगम मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मीटिंग को संबोधित करते हुए सुरेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार बिजली बिल संशोधन कानून 2023 पास करने भरसक प्रयास कर रही है। बिजली बिल संशोधन कानून पास होने के बाद किसान, मजदूर, गरीब, आम आदमी को मिलने वाली स्लेब सिस्टम के तहत सब्सिडी खत्म हो जाएगी। भविष्य में इस बिल के भंयकर परिणाम होगें। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आम उपभोक्ता को बिजली महंगी मिलेगी रीडिंग स्लेब पर सब्सिडी की छूट खत्म हो जाएगी। प्राइवेट पूंजीपतियों के मनमानी रेट वसुलेंगे। इस कानून के बाद रोजगार के अवसर खत्म होंगे व बिजली का पूरा नियंत्रण प्राईवेट हाथों में हो जाएगा।
केंद्र सरकार लगातार किसान, मजदूर, कर्मचारियों के हक में बने कानून को खत्म करने का काम कर रही है इसको लेकर बड़े आंदोलन की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पिछले 9 सालों में कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं कर रही है, कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं, हरियाणा सरकार की नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा दिसंबर के आखिरी सप्ताह में जन पंचायतों का आयोजन करेगा। जनवरी माह में पूरे प्रदेश के कर्मचारियों से संपर्क अभियान चलाते हुए सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की पोल खोलेगा और 4 फरवरी को राज्य स्तरीय रैली रोहतक में आयोजित करेगा जिसमें पूरे प्रदेश का कच्चा व पक्का कर्मचारी शामिल होगा।
यूनिट प्रधान सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि बिजली मंत्री के आवास के बाहर लगातार अक्टूबर मास में महापड़ाव लगाया गया। महापड़ाव के दौरान बिजली मंत्री ने यूनियन से काफी मांगों पर सहमति जताते हुए लागू करने का आश्वासन दिया परन्तु लगभग दो माह बीतने के बाद भी एक भी पत्र जारी नहीं किया जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। बिजली मंत्री की वायदा खिलाफी व फीडरों को प्राइवेट कंपनियों को सौंपने के खिलाफ पूरे प्रदेश का बिजली कर्मचारी आज सब डिविजन स्तर पर काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 3 जनवरी को पूरे प्रदेश में कार्यकारी अभियंताओं के कार्यालय के बाहर पूरा दिन काले झण्डों व बिल्लो के साथ धरना देंगे। 23 जनवरी को सभी अधिक्षक अभियंताओं के कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध जताएंगे। इस अवसर पर विकास, राज सिंह यादव, अमरजीत यादव, तिलक कुमार, कुलदीप भ्याण, सहीराम, कुलदीप राजपुरा आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : बाप ने बेटी को गोलियों से भूना, अस्पताल में युवती की मौत | Father shoots daughter with bullets
नरकीय जीवन जीने को मजबूर सरसौद गांव के ग्रामीण : प्रशासन नहीं ले रहा सुध
नेशनल कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
Accident in Hisar civil hospital : हिसार के नागरिक अस्पताल में हादसा ; जाने कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा
एक ही गांव व एक ही गौत्र में शादी करने पर आई बड़ी खबर
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.