Election Commission is strict on candidates contesting elections, every campaign will be closely monitored, permission will have to be taken before doing these things
हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की हर चुनावी खर्च गतिविधियों की होगी वीडियोग्राफी
– बारीकी से अवलोकन के लिए हर विधानसभा के लिए नोडल अधिकारी के नेतृत्व में वीडियो वीविंग टीम गठित
– जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने जारी किए आदेश
हरियाणा न्यूज रेवाड़ी : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में प्रत्याशियों की हर चुनावी गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी और वीडियोग्राफी का भी वीडियो वीविंग टीम द्वारा बारीकी से अवलोकन किया जाएगा। डीसी एवं जिला जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा द्वारा नोडल अधिकारी के नेतृत्व में जिला की तीनों विधानसभाओं बावल, कोसली व रेवाड़ी के लिए अलग-अलग वीडियो वीविंग टीम का भी गठन किया है जो वीडियो का बारीकी से अवलोकन करेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए एमई एमसी धारूहेड़ा सत्यप्रकाश, एमई एमसी बावल सुनील कुमार व जेई एचवीपीएन सतीश कुमार, कोसली विधानसभा क्षेत्र के लिए एडीओ एएससीओ कार्यालय रेवाड़ी, जेई एचएसएएमबी रेवाड़ी आशुतोष, लिपिक बीडीपीओ नाहड़ कुलदीप सिंह तथा तथा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीई विजिलेंस सब डिविजन रेवाड़ी, विशाल हुड्डा, लेखाकार डीएफएससी रेवाड़ी सुखपाल व जेई एचएसवीपी रेवाड़ी रोहित कुमार की वीडियो सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। उक्त सभी सर्विलांस टीमें चुनाव प्रक्रिया के दौरान रैलियों, जनसभा और रोड शो व अन्य किसी प्रकार के चुनावी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करवाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा चुनावी जनसभा-रैलियों व रोड शो आदि का आयोजन किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव में होने वाले प्रत्येक खर्च का हिसाब रखा जाएगा और वह चुनावी खर्च में जुड़ेगा। इसी के चलते प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न वीडियो टीमों का गठन किया है तो प्रत्याशियों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करेंगी, जिसमें कुर्सी, पंडाल, मंच और वहां पर दिए जाने जलपान आदि की वीडियोग्राफी करेंगी, जिससे खर्च का पता चल सके। उन्होंने बताया कि चुनावी रैली व जनसभा और रोड शो आदि की वीडियोग्राफी का भी बारीकी से अवलोकन किया जाएगा ताकि सभी प्रकार का खर्च का पता चल जाए।
पेड न्यूज पर रखेगी विधानसभा चुनाव में पैनी नजर : जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा में पहली अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के दौरान उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार पर निरंतर निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी चुनाव के दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर राजनीतिक चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग करेगी। इसके अलावा पेड न्यूज पर कार्रवाई करना व मीडिया माध्यमों पर चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन व प्रसारण से पूर्व प्रमाण पत्र प्रदान करना है।
उम्मीदवारों को मतदान या मतदान के पहले दिन विज्ञापन छपवाने की लेनी होगी स्वीकृति
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर उम्मीदवार व राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री के प्रसारण से पूर्व एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र लेना होगा वहीं प्रिंट मीडिया में मतदान से पहले व मतदान के दिन प्रकाशित होने वाले विज्ञापन के लिए भी एमसीएमसी कमेटी से प्री सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस विज्ञापन के लिए भारत निर्वाचन आयोग से रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवारों सहित अन्य उम्मीदवारों को निर्धारित समय पूर्व एमसीएमसी कमेटी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा। एमसीएमसी कमेटी विज्ञापन सामग्री की जांच कर अपनी स्वीकृति या अस्वीकृति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि पंपलेट, इश्तहार, बैनर, एलईडी आदि विज्ञापन सामग्री के लिए भी चुनाव आयोग ने दरें निर्धारित की हुई हैं, उसी अनुसार उम्मीदवार के चुनाव खर्च में राशि जोड़ी जाएगी।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.