Election atmosphere of Narnaund, Jassi Petwar inroads made opponents sweat, got blessings in Hisar, Jind too,
नारनौंद का चुनावी दंगल, कौन बनेगा नारनौंद का विधायक
Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव में नारनौंद विधानसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है और कांग्रेस के टिकट बंटवारे से ही सुर्खियां बटोर रही है। नारनौंद का चुनावी माहौल पढ़ना राजनीतिक पंडितों की समझ से परे दिखाई दे रहा है। नारनौंद के चुनावी दंगल में कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने ऐसी चाल चली थी विरोधी गुट के उम्मीदवारों के पसीने छूट रहे हैं। क्योंकि जस्सी पेटवाड़ ने उनके वोट बैंक में सेंधमारी होने से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और इनेलो प्रत्याशी उमेद लोहान सहित जननायक जनता पार्टी का वोट बैंक की सकता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि यह तो आने वाली आठ अक्टूबर को ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि इस चुनावी दंगल में कौन किसको पटकनी दे पाता है।
राजनितिक पंडितों की समझ से परे नारनौंद हल्के का चुनावी गणित
नारनौंद हल्के की जनता का मुड भांपना नहीं तो राजनेताओं के समझ में आ रहा है और ना ही राजनीतिक पंडितों के। क्योंकि इस हलके की जनता का वही हाल है कि ऊंट कब किस करवट बैठ जाए। जब 2019 के चुनाव में भाजपा की लहर थी तो यहां की जनता ने जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी को विधायक चुन दिया और कैप्टन अभिमन्यु करीब 12000 वोटो से हार गए। जस्सी पेटवाड़ पहली बार कांग्रेस की टिकट पर चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं और उन्हें इनेलो और जेजेपी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले हलके के मतदाताओं में सेंध मारी कर दी है। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को इसका कितना फायदा मिलता है यह तो आने वाली 8 अक्टूबर को ही तस्वीर साफ हो पाएगी लेकिन इसे इतना जरूर है कि पिछले काफी दशकों से 10000 के वोटो पर सिमटने वाली कांग्रेस का इस चुनाव में जादू चलता हुआ दिखाई दे रहा है। जस्सी पेटवाड़ के बढ़ते जनाधार से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु, इनेलो प्रत्याशी उमेद लोहान, जजपा प्रत्याशी योगेश गौतम से पसीने छूटे हुए हैं।
क्या विरोधी नेताओं के दाव से बच पाएंगे जस्सी पेटवाड़
विरोधी पार्टियों के नेता कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के बढ़ रहे जनाधार को रोकने के लिए इस चुनावी दंगल में दांव तो लगा रहे हैं, लेकिन वह इस चुनावी रण में कामयाब होते दिखाई नहीं दे रहे। क्योंकि प्रदेश की जनता बदलाव करने का मन बना चुकी है। हालांकि नामांकन वाले दिन एक बुजुर्ग द्वारा कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा पर की गई टिप्पणी का कुछेक नुकसान जस्सी पेटवाड़ को इस चुनाव दंगल में उठाना पड़ सकता है। इस बार हल्के की जनता स्थानीय पर्टियों की बजाय कांग्रेस और भाजपा के पाले में ही अपना रुझान दे रही है।
हिसार और जींद में मिला आशीर्वाद
नारनौंद हल्के के मतदाता हिसार जींद सहित प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बसे हुए हैं और कांग्रेस प्रत्याशी अपने मतदाताओं को एकजुट करने के लिए उनके बीच भी पहुंच रहे हैं। हिसार और जींद में जब वह अपने हलके के मतदाताओं के बीच पहुंचे तो उन लोगों ने भी अपने भावी विधायक का जोरदार स्वागत किया। अब यह देखने वाली बात होगी कि शहरों में रहने वाले नारनौंद क्षेत्र के मतदाता मतदान के दिन कितने लोग अपने गांव व पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंच पाते हैं।
बताया तो यहां तक भी जा रहा है कि इनेलो के गढ़ रहे गांव डाटा और गुराना में कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के चाय कार्यक्रम रखे गए थे लेकिन गांव डाटा में ही इतने लोगों ने समर्थन कर दिया कि उस दिन गांव गुराना पहुंचने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समय ही नहीं बचा और उन्हें अपनी जगह अपनी धर्मपत्नी को भेजना पड़ा। Jassi Petwar के समर्थक बताते हैं कि यह हाल एक गांव का नहीं बल्कि हर गांव में ही उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोग दिल खोलकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं।
Hisar News : सावित्री जिंदल पर साधा निशाना, कांग्रेस नेता ने खोले जिंदल परिवार के राज ?
चुनाव के नतीजे चाहे कुछ हो लेकिन इस बार नारनौंद विधानसभा सीट पर कांग्रेस कई दशकों बाद जीत की और आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि इस चुनाव में हार जीत तय करने में साइलेंट मतदाताओं का भी अहम रोल होगा और लोगों का मानना यह भी है कि अगर चुनाव में वोटो की खरीद फरोख्त होने से भी चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं। साथ ही चर्चा है कि नारनौंद हल्के की जनता मैं करने वाले व हल्के के लोगों को फद्दू समझने वाले नेताओं को ऐसी धूल चाटती है कि वह मुंह केवल गिर जाते हैं। लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अभी करीब दस दिन का समय बाकी है। परंतु इतना जरूर है कि इस चुनावी रेस से इनेलो और जननायक जनता पार्टी बिल्कुल बाहर हो चुकी हैं।
Haryana News Today : 26 सितंबर को राहुल गांधी हरियाणा में, बरवाला और असंध में राहुल गांधी करेंगे चुनावी रैली, 28 को पीएम मोदी
जस्सी पेटवाड़ बने यूथ आईकॉन, हलके के लोगों ने भावी विधायक के स्वागत का अपना नया तरीका
जस्सी पेटवाड़ बने यूथ आईकॉन, हलके के लोगों ने भावी विधायक के स्वागत का अपना नया तरीका
नारनौंद हल्के की बदली चुनावी फिजा, गांव खांडा खेड़ी की चौपाल पर ताला लगाने के पीछे का राज
नारनौंद हल्के की बदली चुनावी फिजा, गांव खांडा खेड़ी की चौपाल पर ताला लगाने के पीछे का राज
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.