रावतखेड़ा में बुजुर्ग महिला की हत्या,दामाद ने कुल्हाड़ी से वार कर की सास की हत्या

Elderly woman murdered in Rawatkheda, son-in-law killed mother-in-law by attacking her with an axe – Hisar murder case

पत्नी के दोबारा शादी करने से नाराज पति करना चाहता था पूरे परिवार को खत्म

Haryana News Today – हिसार जिले की मंगाली पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव रावतखेड़ा में देर रात एक युवक ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी से वार कर अपनी सास की हत्या कर दी। वह पत्नी द्वारा किसी दूसरे से शादी करने से नाराज बताया जा रहा है। आरोपित ने बीच बचाव करने आए अपने ससुर रामकिशन पर भी जानलेवा हमला किया। माना जा रहा है कि आरोपी पूरे परिवार को मारने के इरादे से आया था। वह वारदात कर मौके से फरार हो गया। गर्दन कटने के कारण महिला की मौके मौत हो गई।

सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुधवार दोपहर को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव शिवदानपुरा भडेरा निवासी सुग्रीव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

रावतखेड़ा गांव के धर्मबीर ने बताया कि पांच साल पहले मेरी बहन कर्मजीत की राजस्थान के शिवदानपुरा निवासी सुग्रीव के साथ शादी की थी। सुग्रीव ट्रक चलाता है और शराब पीने का आदी है। वह शादी के कुछ समय बाद कर्मजीत के साथ शराब के नशे में झगड़ा करने लगाका विरोध करते थे। परंतु वह उसके साथ मारपीट करता था। इसी बात से परेशान होकर एक महीना पहले बहन कर्मजीत अपने घर सिवानी मंडी से मायके में आ गई थी।

15 दिन पहले बहन ने किसी और के साथ शादी कर ली तथा वह उसके साथ चली गई। कर्मजीत द्वारा किसी और से शादी करने से सुग्रीव परेशान था। वह 15 दिन से अपनी बहन के पास रावतखेड़ा में रह रहा था। उसने कई बार परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी थी। मैं मंगलवार रात को कमरे में सो रहा था और माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे रात करीब 12 बजे सुग्रीव घर आया और उसने कुल्हाड़ी से मेरी मां रोशनी की गर्दन और चेहरे पर वार किए। मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे पिता उठ गए।

सुग्रीव ने उन पर भी जान से मारने के लिए कुल्हाड़ी से वार किया। पिता ने कुल्हाड़ी पकड़ली, लेकिन सिर में कुल्हाड़ी लगने से चोट लगी। मैं उठकर कमरे से बाहर आया तो सुग्रीव भागते हुए दिखाई दिया। वारदात का पता चलने पर आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लेकर आई।

आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम का कहना है कि रावतखेड़ा गांव में सास रोशनी की हत्या करने के मामले में नामजद सुग्रीव पर हत्या का केस दर्ज किया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

सास की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

आजाद नगर थाना पुलिस ने रावतखेड़ा में सास रोशनी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने के मामले में मृतका के दामाद राजस्थान निवासी सुग्रीव को गिर तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वह बार-बार बयान बदल रहा है। पुलिस आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश कर उसका पुलिस रिमांड मांगेगी। रिमांड के दौरान पुलिस उससे गहनता से पूछताछ करेगी।

हरियाणा के ताजा समाचार :-

हरियाणा मौसम में बदलाव, तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, डेमोंस में बारिश बढ़ाएगी किसानों की परेशानी,

कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिए जारी, चार सीटें होल्ड, कांग्रेस समर्थकों की उड़ी नींद, कई नेता बिना टिकट मिले आज करेंगे नामांकन, नारनौंद, उकलाना, सोहना और भिवानी विधानसभा सीटों सहित चार पर फंसा पेंच, हांसी, बरवाला, नलवा, हिसार, आदमपुर, बवानी खेड़ा और जींद के उम्मीदवारों का ऐलान, सावित्री जिंदल और निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान रह गए देखते, जेपी और सुरजेवाला के बेटों को टिकट,

इनेलो की रैली में चक्का जाम! उमेद लोहान‌ के नामांकन सभा में भीड़ देख विरोधी भी हैरान!

गुटों में बंटी कांग्रेस का एजेंडा झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना है : डा. सतीश पूनिया,

नारनौंद मंगलमुखी प्रधान पर हमला कर छीनी गाड़ी, हमलावर दोनों लूटेरे गिरफ्तार,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment