Elderly murdered in Jind, and blood soaked body found lying in the house
उचाना के नजदीकी गांव पालवां में मर्डर
Jind News : जींद जिले के उचाना के नजदीकी गांव पालवां में एक बुजुर्ग की घर में ही हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
पुलिस को मिली मर्डर की सूचना, आज होगा शव का पोस्टमार्टम
उचाना थाना पुलिस को सोमवार की शाम को सूचना मिली कि पालवां गांव में एक बुजुर्ग का शव खून से लथपथ हालत में उसके मकान में पड़ा हुआ है। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण कर शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के दामाद की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा।
मृतक के भाई के दामाद की शिकायत पर मामला दर्ज
पुलिस को दिए ब्यान में गांव कुराड़ निवासी सुभाष ने बताया कि उसकी शादी पालवां निवासी पिंकी पुत्री जयभगवान के साथ की हुई है। उसके ससुर दो भाई हैं और उसके ससुर का बड़ा भाई ओमप्रकाश अविवाहित है। उसे फोन पर सूचना मिली कि उसके ससुर ओमप्रकाश की मौत हो गई है और उसका शव घर में ही पड़ा हुआ है। वो तुरंत ही मौके पर पहुंचा।
मकान में पड़ा था खून से लथपथ शव
सुभाष ने बताया कि जब वो पालवां पहुंचा और अपने ससुर ओमप्रकाश के शव को देखा तो उसके शरीर पर चोट के निशान मिले और काफी मात्रा में खून लगा हुआ था। इससे उसे प्रतीत हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके ससुर की हत्या की है। पुलिस ने सुभाष की शिकायत पर कारवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Share this content: