गन्नौर में टायर फटने से ईको वैन डिवाइडर से टकरा कर पलटी, 8 लोग घायल, पीजीआई रेफर
Eco van collided with divider and overturned due to tyre burst in Gannaur, 8 people injured, referred to PGI
Sonipat Haryana News Today : गन्नौर में जी.टी. रोड पर चोखी ढाणी के सामने एक ईको वैन का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से ईको वैन का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में ईको में सवार 8 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें खानपुर मैडिकल रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बड़ औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कंपन में काम करने वाले कर्मी पानीपत न कंपनी की ईको कार में बैठ क कंपनी में आ रहे थे।
गाड़ी में ईको वैन चालक समे 8 लोग सवार थे। जब वह जी.टी रोड पर चोखी ढाणी के सामने पहुंच तो वैन का अचानक टायर फट गया जिससे वैन का संतुलन अचानक बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने के कार वैन सर्विस लेन पर बने डिवाइडर टकरा कर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार सभी लोग घायल हो गए। वैन में पानीपत निवासी निरंजन, प्रदीप, चंद्र, रितेशन, दीपक, उपेंद्र, बिहौली निवासी आशीष व ऋषिराज शामिल थे।
सभी घायलों का उपचार अब खानपुर मैडिकल में चल रहा है। इस संबंध में गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली थी। अभी इस मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hansi News : नारनौंद में कैंची घोंपकर बुजुर्ग की हत्या, बच्चों को स्कूल वैन में छोड़कर घर आते समय किया हमला
Hansi News : नारनौंद में कैंची घोंपकर बुजुर्ग की हत्या, बच्चों को स्कूल वैन में छोड़कर घर आते समय किया हमला
Jind News Today : सफीदों में गोली मारकर हत्या करने के मामले में खुलासा, पुलिस ने कुंडली खंगाली तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए
Jind News Today : सफीदों में गोली मारकर हत्या करने के मामले में खुलासा, पुलिस ने कुंडली खंगाली तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment