Duty Vots of Counting Hisar Nikay Election
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने दिये खास निर्देश, कहा तैयारियां पूर्ण रखें
KPS Haryana News :
हिसार नगर निकाय चुनाव व नारनौंद नगर पालिका चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है। हिसार नगर निगम तथा नारनौंद नगर पालिका की मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव की उपस्थिति में हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों का बुधवार को रेंडमाइजेशन कार्य किया गया।
लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान हिसार नगर निगम के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, नारनौंद नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, नगराधीश हरिराम तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक भारद्धाज भी उपस्थित रहे।
ड्यूटियां लगाई गई है :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि मतगणना को लेकर व्यापक ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने दोनों रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की ड्यूटी में कोताही नहीं होनी चाहिए। जिन कर्मचारियों की ड्यूटियां लगी हैं, उन्हें चुनाव आयोग की हिदायतों के बारे में बताया जाएं। उन्होंने कहा कि 12 मार्च को मतगणना की प्रक्रिया करवाई जाएगी। उससे पहले हिदायतों के अनुसार अन्य प्रक्रिया भी करवाना सुनिश्चित किया जाएं। मतगणना में जिन कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, उनकी ट्रेनिंग की प्रकिया भी होगी।
कर्मचारियों को किए जाएंगे टेबल अलॉट :
इस रेंडमाइजेशन के तहत सभी कर्मचारियों को मतगणना के लिए ड्यूटियां लगाई गई है। अब अगली रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के तहत मतगणना को लेकर कर्मचारियों को टेबल अलॉट किए जाएंगे, ताकि मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो सके। डीआईओ दीपक भारद्वाज ने प्रक्रिया के बारे में बताया कि दोनों जगहों के लिए 44 पार्टी बनाई गई हैं, इसके साथ ही 20 प्रतिशत स्टाफ को रिजर्व रखा गया है। मतगणना के लिए 159 कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।
तैयारियां पूरी की जा रही हैं :
हिसार नगर निगम की मतगणना 12 मार्च को सुबह से महाबीर स्टेडियम में बनाए गए काउंटिंग स्थल पर होगी। जबकि नारनौंद नगर पालिका की मतगणना की जगह नारनौंद में माजरा प्याऊ आईटीआई में सुनिश्चित की गई है। नगर निगम हिसार के लिए पार्षद तथा मेयर पद के लिए अलग अलग मतगणना होगी। इसी तरह से नारनौंद के लिए भी पार्षद और चेयरमैन पद के लिए अलग अलग मतगणना होगी। हिसार नगर निगम के बारे में जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि निर्देशों के अनुसार व्यवस्था हो गई हैं, उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्टी में काउंटिंग सुपरवाइजर व एक काउंटिंग असिस्टेंट मौजूद रहेंगे। नारनौंद नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा ने कहा कि चुनाव के बाद अब मतगणना की प्रक्रिया के लिए ड्यूटियां लगाई गई है। नारनौंद में भी तैयारियां पूरी की जा रही है। अगली रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में मतगणना से संबंधित पार्टी में कौन अधिकारी किस पार्टी में होगा, इस बाबत तय होगा। इसके साथ ही काउंटिंग के संबंध में ट्रेनिंग की प्रक्रिया भी करवाई जाएगी।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.