Due to rain in Hansi, and city became pond, roads became rivers, waterlogging exposed the claims of the administration – Haryana News Today
Hansi News : मंगलवार को सुबह दो घंटे की मुसलाधार बारिश ने प्रशासन के बरसाती पानी निकासी के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी और शहर की सड़कें दरिया बन गई व पार्को ने तालाब का रूप धारण कर लिया, मानों प्रकृति प्रशासन को मुंह चिढ़ा रही हो। सबसे बुरा हाल सनातन महिला महाविद्यालय का हुआ जिसके चलते बारिश में कालेज की इमारत में पानी भर गया, जिससे उनकी कम्प्युटर लेब, कार्यालय, प्राचार्य आफिस से लेकर हर जगह पानी भर गया, जिससे उनके कम्प्यूटर आदि तो खराब होने की बात कही जा रही है और उनका रिकार्ड भी पानी में भीग गया।
उसके बाद बड्सी गेट से जींद चौक तक जलभराव रहा, जहां पर बाबा श्याम मंदिर स्थित है और प्रशासन की ओर से श्याम द्वार का निमार्ण कार्य चल रहा है। ऐसी बारिश में जब वहां से गुजरना भी मुश्किल है, तो भक्तजन कैसे श्याम द्वार से बाबा का दर्शन कर पाएंगे। हांसी शहर की मुलतान नगर कालोनी, जगदीश कालोनी, कृष्णा कालोनी, हनूमान कालोनी, इंदिरा कालोनी, रामलाल कालोनी, दयालसिंह कालोनी, चार कुतुब गेट, मंडी सैनियान, रूप नगर कालोनी, बोधाराम कालोनी, आर्य नगर, वकील कालोनी, उत्तम नगर, छोटू राम कालोनी, बड़सी गेट से जींद रोड, कॉलेज रोड़, मॉडल टाऊन, शांति निकेतन कालोनी, हुडड़ा सैक्टर 6 आदि कई कालोनियों में बारिश का पानी भर गया।
कई घरों में पानी घरों के अंदर तक पंहुच गया, जिसे निकालने में पूरा परिवार लग गया। सड़कों का सबसे बुरा हाल रहा जहां पर दो दो फूट पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को आना जाना भी दुश्वार हो गया। कालेज रोड़ पर इतना पानी भर गया कि पैदल को क्या वाहनों को आना जाना भी बंद हो गया जिसके चलते कार व बाईक पानी में डूब गए। मॉडल टाऊन में बने पार्क तो तालाब बन गए, जिसमें पानी ही पानी भर गया।मानसून की पहली बारिश ने प्रशासन की नींद हराम कर दी है।
लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन बरसाती नाले आदि की सफाई करवा देता तो यू पानी के कारण शहर जाम नहीं होता। मानसून आने से पहले कई समाजिक संगठनों ने प्रशासन से गुहार लगाई थी कि बरसाती नालों की सफाई करवाएं, परंतु उच्च अधिकारियों के कानों पर कोई जूं तक नहीं रैंगी और उसका अंजाम यह हुआ कि फ्कत दो घंटे की बारिश ने शहर को वेनिस बना दिया।
Share this content: