Drunk man killed his sala by hitting him on the head with stick
Gurugram News Today: पटौदी के बिलासपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर में जीजा-साले में रात शराब पीने के बाद घरेलू बात पर झगड़ा हो गया। जीजा ने साले के सिर में डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच करते हुए मंगलवार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
मृत युवक की पहचान बिहार के सीतामढ़ी के बरी सोरिया गांव के अजय के रूप में की गई। नूरपुर भोड़ा के धर्मबीर ने थाने में शिकायत दी थी कि उन्होंने अजय और उसके जीजा बिहार के मुजफ्फरपुर के गोविंद को खेती की देखभाल के लिए रखा था। दोनों खेत में ही बने कमरे में रहते थे। रविवार रात जब वह खेत में फसल में पानी लगा रहे थे तो उन्होंने देखा कि गोविंद व अजय दोनों ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में दोनों झगड़ा कर रहे थे।
उसके बाद उन्हें रात साढ़े दस बजे झगड़े की आवाज सुनाई दी। देखा कि गोविंद ने अजय को ट्यूबवेल के आगे बने बरामदे में फर्श पर डाला हुआ है और उसके साथ मारपीट की जा रही है। अजय के सिर में पीछे की तरफ से खून बह रहा था। इसके बाद गोविंद वहां से फरार हो गया। आसपास के लोग अजय को अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने सोमवार को थाने में हत्या का केस दर्ज कराया। थाना पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की। गोविंद को बोहड़ा कलां बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.