सिरसा हिसार रोड़ पर ढाबे की आड़ नशे का कारोबार, रायल फैमिली ढाबा से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

Drug business running under the guise of a Dhaba on Sirsa Hisar Road, and huge amount of drugs recovered from Royal Family Dhaba

 
NH-9 सिरसा से हिसार रोड अग्रोहा मोड के रायल फैमली ढाबा से 2 नशा तस्कर काबू

Hisar Fatehabad News : हरियाणा के सिरसा हिसार नेशनल हाईवे पर अग्रोहा मोड़ के नजदीक ढाबे की आड़ में खाने की जगह नशीला पदार्थ परोसा जाने का मामला सामने आया है। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी यूनिट फतेहाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दो नशा तस्करो को 12 किलो 336 ग्राम चुरा पोस्त वा 31.88 ग्राम अफीम सहित ढाबे से किया काबू।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फतेहाबाद के प्रभारी उप निरीक्षक कपिल देव ने बतलाया कि नशीले पदार्थ की रोकथाम के संबंध में स.उ.नि. रोशन लाल ने अपनी टीम सहित मुखबरी के आधार पर सिरसा रोड़ पर श्री वैष्णव अग्रसेन गौशाला के सामने रायल फैमिली ढाबा, अग्रोहा मोड पर रोहताश कुमार उर्फ बागडी पुत्र तारा चन्द वासी गांव लान्धडी जिला हिसार वा सुशील राये उर्फ बंगाली पुत्र सत्यचरण वासी चांगमारी टारी (पश्चिम बगाल) को काबू करके राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर तलाशी अमल में लाई तो उनके कब्जा से करीब नशीला पदार्थ 12 किलो 336 ग्राम चुरापोस्त वा 31.88 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिस संदर्भ में थाना अग्रोहा मोड़ जिला हिसार में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया‌ है।

हरियाणा एनसीबी पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि युनिट फतेहाबाद आगामी कार्यवाही कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी यह नशा कहां से खरीद कर लाए थे और आगे किसको पहुंचाना था। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एनसीबी प्रमुख श्री ओ पी सिंह का स्पष्ट संदेश है कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading