Haryana largest village : हरियाणा के सबसे बड़े गांव में पेयजल संकट, खारा पानी पीने को मजबूर सिसाय गांव के ग्रामीण

0 minutes, 8 seconds Read

Drinking water crisis in Haryana largest village, and villagers of Sisai village forced to drink salty water

नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने गांव सिसाय का दौरा कर पब्लिक हेल्थ के एसडीओ और जेई को सस्पेंड करने की सिफारिश

 

Haryana News : हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय में इन दोनों पीने के पानी की भारी समस्या है। गांव के लोग खारा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। पब्लिक हेल्थ की तरफ से साढ़े बाहरा करोड रुपए की लागत से बन रहे वाटर वर्क्स में भारी खामियां उजागर हुई हैं। Narnaund MLA Jassi Petwar ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को फटकार लगाई और एसडीओ और जेई को सस्पेंड करने की सिफारिश भी की है। जल्द ही काम को पूरा करने के आदेश भी दिए गए हैं।

000033034309158196946401-1024x461 Haryana largest village : हरियाणा के सबसे बड़े गांव में पेयजल संकट, खारा पानी पीने को मजबूर सिसाय गांव के ग्रामीण
गांव सिसाय जल घर में अधिकारियों से बातचीत करते हुए विधायक जस्सी पेटवाड़ में अन्य। 

ग्रामीण सूरजमल, बारुराम, जोगिंदर, सुरेश, रामकिशन, रामपाल, अनिल शर्मा, सतबीर, शमशेर, सज्जन, सचिन, बिजेंदर, राजकुमार, होशियार सिंह, कृष्ण, रामचंद्र इत्यादि ने बताया कि पिछले एक साल से गांव में वाटर वर्क्स के निर्माण का कार्य चल रहा है। जो टैंक बनाया गया है उसमें लीकेज है और घटिया सामग्री प्रयोग की गई है। साथ ही वाटर बॉक्स में लगे ट्यूबवेल का पानी खारा हो चुका है। वही पानी विभाग की तरफ से गांव में सप्लाई किया जा रहा है। पाइप लाइन में भी भारी लीकेज की समस्या है जिसके कारण गांव में गंदा पानी सप्लाई होता है। ग्रामीण इस पानी को प्रयोग करने के लिए मजबूर हैं।

गांव के जलघर ने जंगल का रूप ले लिया है। विभाग की तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा। इन समस्याओं को लेकर बार-बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ सीएम विंडो भी लगाई थी। लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूरा मामला विधायक के संज्ञान में लाया गया तो मंगलवार को विधायक जस्सी पेटवाड़ ने ग्रामीणों की मौजूदगी में जलकर का दौरा किया और मौके पर विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि जल्द ही पूरे काम की मॉनिटरिंग करके टैंक की लीकेज को बंद करवा जाए, जलघर की सफाई करवाई जाए, खारे पानी के ट्यूबल को बंद करके नए ट्यूबल लगाए जाए। साथ ही उन्होंने विभाग के एक्शन संजीव त्यागी से एसडीओ व जेई को सस्पेंड करने की सिफारिश भी की है।

 

विभाग के एक्शन संजीव त्यागी ने बताया कि ग्रामीणों की सभी समस्याएं जायज है। जल घर में सफाई करवा दी जाएगी और टैंक में लीकेज की दो समस्या है ठेकेदार से रिपेयर करवाई जाएगी। ट्यूबवैल पहले के लगे हुए हैं दूसरे टेबल लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। 10 दिन के अंदर गांव की पानी की लीकेज की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। एसडीओ और जेई की शिकायतें मिली है उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

 

ठेकेदार राकेश खटकड़ ने बताया कि गांव सिसाय बोलान और काली रावण में दो जल घर बनाने का ठेका उनके पास है। एक का काम चल रहा है। टैंक में जो लीकेज है उसको ठीक कर दिया जाएगा। पूरे काम में अच्छी क्वालिटी की सामग्री लगाई गई है। जिसके सैंपल भरे गए थे जो की पास हो चुके हैं।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading