Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

डॉ अजय चौधरी ने साधा निशाना, भाजपा ने किया हरियाणा का बंटाधार, भाजपा से दुखी होकर प्रदेश की जनता करेगी बदलाव

Dr Ajay Chaudhary took aim, BJP has ruined Haryana, people of the state unhappy with BJP will make changes – Narnaund assembly election

हरियाणा न्यूज नारनौंद : भाजपा के 10 साल के शासन के दौरान प्रदेश की जनता सरकार से तंग आ चुकी है लोगों ने प्रदेश में बदलाव का मन बना लिया है। उक्त शब्द कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अजय चौधरी ने गांव गुराना में लोगों को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर डॉक्टर अजय चौधरी की अध्यक्षता में नारनौंद हलके के गांव खेड़ी लोहचब के ब्लॉक समिति मेंबर मनोज सरोहा व खेड़ी रोज के अनिक कुमार बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। क्योंकि भाजपा की सरकार ने लोगों को तंग करने का काम किया है। ऑन लाइन के नाम पर लोगों के हाथों में कागजात थमा दिए गए। जरूर बंद लोगों को किसी भी योजना का लाभ समय पर नहीं मिल पाया कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर किसान व मजदूर के लिए ऐसी कल्याणकारी योजनाएं बनाई जाएगी जिससे कि उनके परिवार खुशहाल हो सके। 36 बिरादरी के लोगों के सहयोग से सत्ता बदलने का काम किया जाएगा और बेरोजगार युवकों को रोजगार देकर उनकी बेरोजगारी को दूर करने का काम किया जाएगा। आज दूसरी पार्टियों के लोग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जाता रहे हैं। लगातार कांग्रेस पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है।

डॉ अजय चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में आए दिन नए-नए घोटाले हो रहे हैं और भाजपा अपने घोटाले को छुपाने के लिए विपक्षियों पर निशाना साध रही है ताकि जनता के सामने विपक्षी नेता उनकी पोल ना खोल दे। लेकिन आज प्रदेश की जनता काफी जागरूक हो चुकी है और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का पूरी तरह से मन बना चुकी है।

उन्होंने कहा कि आज ना ही तो देश का किस भाजपा के अत्याचारों को भूल है और ना ही हमारी पहलवान बेटियां उनके ऊपर हुए अत्याचारों को भूल पाई हैं। भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है और हरियाणा प्रदेश अपराध के नंबर वन स्थान पर पहुंच गया है। पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी जब रोजगार नहीं मिलता तो युवा गलत संगत में पड़कर अपराध की दुनिया में कदम रख लेता है जिसका खामियाजना उसके परिवार के साथ-साथ समाज को भी भुगतना पड़ता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के शासन में एक भी नई यूनिवर्सिटी नहीं खुली और ना ही कोई इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया है बल्कि ग्रामीण स्तर के बच्चों को पढ़ने के लिए कांग्रेस ने जो गांव में स्कूल बनाए गए थे भाजपा ने नई टीचरों की भर्ती करने की बजाय उन्हें बंद करने पर तुली हुई है ताकि प्राइवेट स्कूलों को इसका फायदा मिल सके। आज एमएम, एमएड, एचडी और आईटी किए हुए युवा या तो बेरोजगार घूम रहे हैं या फिर कोई चपरासी की नौकरी करते हैं और कुछ युवाओं की तो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी देखने को मिलती है जो भी हरी मजदूरी करते हुए घूम रहे हैं। भाजपा सरकार ने अपने 10 साल के शासनकाल में पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया है। कांग्रेस सरकार आने पर भाजपा की गलत नीतियों को बंद कर फिर से प्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएंगे और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके इसके लिए भी विशेष योजना से खाली पड़े पदों को भरने का काम किया जाएगा ताकि प्रदेश से बेरोजगारी को जड़ से खत्म किया जा सके।

ये खबरें भी पढ़ें : –

प्राइवेट बस के नीचे आने से किशोर की मौत, बारिश की वजह से हुआ हादसा, वीरवार की देर शाम हुआ हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस

रोहतक के रविंद्र हत्याकांड में दो गिरफ्तार , गोली मारकर हत्या करने के मामले में शामिल रहे दो बदमाश काबू,

हिसार में डंसने लगा मच्छर, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना किस बिमारी के लक्षण, स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में,

हिसार रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया आचार संहिता का उलंघन, कांग्रेस बोली सीएम और डिप्टी स्पीकर पर चुनाव आयोग करे कार्रवाई,

सीएम नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर बोला हमला, नलवा हल्के में रैली में गरजे सीएम,

हिसार विधानसभा चुनावी दंगल में कूदे नेता जी, टिकट मिलने की बाट जोह रहे नेताओं को ललकारा, दम है तो निर्दलीय चुनाव मैदान में आएं, जनता बताएगी औकात,

Share this content:

Exit mobile version