डॉ अजय चौधरी बोले: झूठ की राजनीति में प्रदेश के 10 साल बर्बाद / Haryana News Today

डॉ अजय चौधरी बोले: झूठ की राजनीति में प्रदेश के 10 साल बर्बाद

0 minutes, 5 seconds Read

Dr. Ajay Chaudhary said: 10 years of the state wasted in the politics of lies

जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा पर साधा निशाना

Hansi News : भाजपा के दो दो मुख्यमंत्री रहने के बाद भी जनता के बीच जाने के लिए उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और ना ही उनके पास अपने 10 साल के शासनकाल के दौरान कोई काम के आने के लिए है। क्योंकि भाजपा ने हमेशा ही झूठ की राजनीति की है। उक्त शब्द अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ अजय चौधरी ने गांव महजत में लोगों को संबोधित करते हुए कहे ।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठ की राजनीति की वजह से प्रदेश को आगे बढ़ाने की बजाए भाजपा ने पीछे धकेलने का काम किया है। इस झूठ की राजनीति से प्रदेश और इसके लोगों के 10 कीमती साल बर्बाद हो गए हैं। भाजपा के इसके दो-दो मुख्यमंत्रियों के पास एक भी ऐसा काम नहीं है, जिसे ये जनता के बीच जाकर गिनवा सकें।

उन्होंने कहा कि उन्हें ना तो उन्हें झूठ की राजनीति पसंद है और न ही करते हैं। उनके पिता पूर्व मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने भी कभी लोगों से झूठे वायदे नहीं किए थे। भाजपा की 10 साल से चली आ रही झूठ की राजनीति के कारण ही हर आदमी इनसे तंग आ चुका हैं। भाजपा सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है।

उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर को वोट की चोट से प्रदेश की जनता भाजपा को चलता कर देगी। कहा कि लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा की कांग्रेस संदेश यात्रा की सफलता से भाजपा को अपनी हार का अहसास होने लगा है। प्रदेश में इस समय कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है। लोगों ने भाजपा को सत्ता से हटाने व कुमारी सैलजा के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का पूरा मन बना लिया है। इस दौरान दीपक सरपंच महजद, नरेश सरपंच सिंघवा राघो ,प्रदीप सिसाय, एडवोकेट पवन रापड़िया, अनूप, कृष्ण सिसाय, मास्टर शीशपाल लोहान, यशपाल मोर आदि मौजूद रहे।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading