Verification: b1e7fd82dbe5d790

Doctors of Hisar : डाक्टरों ने युवक के शरीर से निकाली दो गोलियां; भाई के शरीर से 85 गोलियों के छर्रे निकले, पिता पुत्र गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Doctors of Hisar removed two bullets from the body of the young man, 85 bullet pellets were removed from the brother’s body,

वैन चालक गुरजीत को लगी थी दो गोलियां, उसके भाई को लगे थे छर्रे

गांव कर रहा घायलों की आर्थिक सहायता

गोलियां लगने से गंभीर रुप से घायल वैन चालक गुरजीत सिंह उर्फ सोनू का हिसार के एक निजी अस्पताल में आप्रेशन किया गया। उसके छाती और बाजू से दो गोलियां निकाली गई। उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। जबकि उसके भाई शमशेर के शरीर से 12 बोर की गोलियों के 85 छर्रे निकाले गए। जबकि शमशेर के बेटे मनप्रीत का आप्रेशन होना अभी शेष है। शमशेर के पिता सुखदेव सिंह का सिरसा में आप्रेशन जारी है। गुरजीत और उसके परिवारिक की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी ना होने के चलते ग्रामीणों ने उनका आर्थिक सहयोग करने का फैसला लिया है। ताकि परिवार के सदस्यों की जान बचाई जा सकें।

फायरिंग मामले में आरोपित पिता-पुत्र को भेजा जेल

सिरसा के रानियां में स्कूल वैन चालक और उसके तीन परिवारिक सदस्यों पर की गई फायरिंग में सिटी पुलिस ने आरोपित पिता सतनाम सिंह और नाबालिग बेटे को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। वहीं रानियां पुलिस ने शुक्रवार को गांव में पहुंचकर स्कूल वैन के आगे बंपर पर खून और गोली लगी होने के कारण उसका निरीक्षण किया। पुलिस वैन के बंपर को उतारकर उसे साक्ष्य के तौर पर अपनी कस्टडी में रखेगी।

 

वैन चालक को घेरकर आठ से 10 राउंड फायरिंग की थी

रानियां के गांव नगराना में वीरवार को निजी स्कूल का वैन चालक गुरजीत सिंह बच्चों को स्कूल लेकर जा रहा था। गांव से बाहर निकलते ही उसकी नाबालिग से कार को साइड में करने को लेकर कहा सुनी हुई। दोनों में पुरानी रंजिश थी। नाबालिग ने अपने पिता सतनाम सिंह को बुला लिया। जिसके बाद पिता पुत्र ने रिवाल्वर और बंदूक से गुरजीत सिंह, उसके भतीजे मनप्रीत, भाई शमशेर और पिता सुखदेव सिंह पर ताबड़तोड़ आठ से 10 फायरिंग कर दी थी। सिरसा सीआइए स्टाफ और आरोपितों की गाड़ी टकराई। जिसके बाद सीआइए ने दोनों पिता पुत्र को हथियारों के साथ पकड़ लिया। सिरसा सिटी थाने में आरोपितों पर पुलिस पर हमला करने, आम्स एक्ट और रानियां थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।

दो साल पहले हुआ था बाजार में झगड़ा

सतनाम सिंह और गुरजीत सिंह उर्फ सोनू चीमा के साथ दो साल पहले रानियां के बाजार में झगड़ा हुआ था। तब सतनाम सिंह के साथ आए आदमियों ने गुरजीत की पिटाई की। इसके कुछ दिनों बाद गुरजीत सिंह ने अपने साथियों के साथ सतनाम सिंह की पिटाई की।

Leave a Comment