HELTH Insurance FRAUD : हिसार के निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बीमा कंपनी से किया फ्रॉड, हिसार के तीन डॉक्टरों पर मामला दर्ज

0 minutes, 11 seconds Read

Doctors of a private hospital in Hisar committed fraud with the insurance company, case registered against three doctors of Hisar

हरियाणा न्यूज,हिसार : बीमा धोखाधड़ी मामले में स्टार हेल्थ एंड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health And Insurance) ने आस्था अस्पताल ( Aastha Hospital Hisar) के मालिक डा. विवेक मेहता (Consultant Urologist and Andrologist), डा. आकाश वर्मा और डा. अर्चित मिड्ढा के खिलाफ HELTH Insurance FRAUD ( धोखाधड़ी ) का केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि अस्पताल संचालक ने अन्य डाक्टरों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बीमा कंपनी से 71,481 रुपये हड़प लिए। हालांकि, अस्पताल संचालक ने उन पर लगाए आरोपों को सिर से नकार दिया।

स्टार हेल्थ एंड इंश्योरेंस कंपनी के सतकर्ता अधिकारी विकास शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी से हिसार के जहाजपुल चौक निवासी मनु ने एक बीमा पालिसी 12 जुलाई 2020 को ली थी। पालिसी में सह-बीमाधारक उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। 5 जुलाई को मनु की तबीयत खराब हुई।

उन्होंने माडल टाउन स्थित आस्था अस्पताल में डा. विवेक मेहता ( कंसल्टेंट यूरोलाजिस्ट और एंड्रोलाजिस्ट) से परामर्श लिया था। डा. महेता अस्पताल के मालिक भी है। डाक्टर ने जांच के बाद उन्हें भर्ती होने की सलाह दी। परामर्श के दौरान मनु ने अस्पताल में अपना आधार कार्ड और बीमा संबंधित दस्तावेज अस्पताल में जमा करवा दिए। जांच के बाद मरीज को अस्पताल में सर्जरी करवाने की बात कही तो मरीज ने मना कर दिया था।

शिकायकर्ता ने आरोप लगाया कि मनु के दाखिल करने संबंधित जाली दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद पांच जुलाई को मरीज की ओर से 17 हजार 500 रुपये की राशि के लिए अस्पताल से एक गलत प्री-आथ कैशलेस अनुरोध तैयार किया।

इसे ई-मेल से कंपनी को भेजा। जिसमें मूत्र पथ के संक्रमण के चिकित्सा प्रबंधन के लिए आवश्यक थी, जिससे रोगी मनु पीड़ित थे। इसके अलावा मरीज के दस्तावेजों के साथ बीमा से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां भी लगाईं है।

शिकायत में आरोप लगाया कि पांच से नौ जुलाई तक मनु को भर्ती दिखा स्टार हेल्थ और एलाइड इंश्योरेंस को धोखा देने के लिए इन जाली दस्तावेजों को असली के रूप में इस्तेमाल किया। कंपनी से 71 हजार 481 रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायकर्ता ने डा. विवेक मेहता के साथ ही अस्पताल के मेडिकल आफिसर डा. आकाश वर्मा, डा. अर्चित मिड्ढा पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।

कंपनी की ओर से लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। हमारी तरफ से इस संबंध में कंपनी को स्पष्टीकरण दिया जा चुका है। बिलिंग में किसी प्रकार की कोई हेराफेरी नहीं की गई है। पुलिस की तरफ से रिकार्ड मांगा गया है। हम पुलिस का भी जांच में पूरा सहयोग करेंगे। डा. विवके महता, संचालक, आस्था अस्पताल।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading