डबवाली में डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर 15 लाख की नगदी सहित जेवरात की लूट
Doctor wife held hostage and robbed of lakhs in Dabwali
15 लाख की नकदी व 15 तोले सोने के गहने लेकर चार बदमाश फरार, सुबह 9 बजे दिया वारदात को अंजाम
हरियाणा न्यूज डबवाली : डबवाली शहर के गोल बाजार पुलिस चौकी के पीछे स्थित जीडी जिंदल अस्पताल में बाइक सवार चार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर 15 लाख रुपए की नकदी व 15 तोले सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की है। घटना के समय करीब एक घंटे तक आरोपी अंदर रहे, लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं हुई।
आरोपियों के जाने के बाद किसी तरह परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं व्यापारियों ने भी घटना के विरोध में शाम को मीटिंग बुलाई है। जानकारी अनुसार डॉ. जिम्मी जिंदल की पत्नी रेणु जिंदल ने बताया कि डबवाली में गोल बाजार पुलिस चौकी के पीछे उनका स्व. जीडी जिंदल अस्पताल के नाम से अस्पताल है और उसके ऊपर ही रिहायश बनी हुई है।
बताया कि सुबह करीब 9 बजे वह घर में अकेली थी। इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाश अचानक घर में पिस्तौल लेकर आ गए। बदमाशों ने गेट अंदर से बंद कर दिया ताकि बाहर से कोई अंदर न आए। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उसे कमरे में बैठा दिया। करीब एक घंटे तक आरोपी अस्पताल में रहे। चारों आरोपियों के पास पिस्तौल थी। आरोपी 15 लाख रुपए नकदी व 15 तोले सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए।
आरोपियों के जाने के बाद उसने किसी तरह परिजनों को घटना संबंधी जानकारी दी। इसके बाद परिवार के सदस्य व आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चैक की तो दो आरोपी कैमरे में नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं डबवाली क्षेत्र में हुई इस वारदात को लेकर व्यापारियों ने शाम को मंथन के लिए मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में लगातार हो रही वारदातों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
हरियाणा की ताजा खबरें :-
सिरसा में पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या,
जींद युवक ने जहर निगल की आत्महत्या, देनदार का दबाव पड़ा तो युवक ने निगला जहर,
HAU को पहली बार मिला ए प्लस ग्रेड | HAU got A+ grade for the first time,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment