DN College Hisar: दहशत फैलाने के इरादे से फायर करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
Three accused arrested for firing with the intention of spreading terror near DN College,
हरियाणा न्यूज हिसार :
हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने DN कॉलेज के पास दहशत फैलाने के इरादे से फायर करने के मामले में तीन आरोपियों भारत नगर हिसार निवासी रजत उर्फ बच्ची विकास उर्फ मसूरी और गौरव उर्फ नोनी को को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य सिपाही सुरेंद्र ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने दहशत फैलाने के इरादे से 4 दिसंबर 2023 को DN कॉलेज हिसार के पास हवाई फायर कर घृणा और वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आशय से पोस्टर लगाए थे। जिस पर थाना शहर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर विकास मसूरी और गौरव उर्फ नोनी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर और तीसरे आरोपी रजत उर्फ बच्ची को जेल भेज दिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी विकास मसूरी पर पहले भी थाना शहर हिसार और थाना एचटीएम में लड़ाई झगड़े, हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस के 7 अभियोग अंकित है जिनमे आरोपी जमानत पर रिहा है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment