सुपरवाइजर हत्याकांड में खुलासा, गार्डों ने हत्या कर शव को केमिकल हौद में डाला, तीन दिन के रिमांड पर / Haryana News Today

सुपरवाइजर हत्याकांड में खुलासा, गार्डों ने हत्या कर शव को केमिकल हौद में डाला, तीन दिन के रिमांड पर

0 minutes, 10 seconds Read

Disclosure in supervisor murder case, guards killed him and threw the body in chemical tank, on three day remand – Karnal rice mil supervisor murder case , Haryana news today

Karnal News : सोनीपत निवासी सुपरवाइजर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों राइस मिल में गार्ड के रूप में तैनात थे। दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या वारदात को अंजाम दिया था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि किसी बात को लेकर गार्डों की सुपरवाइजर से बहस हो गई थी, जिसके बाद भारी वस्तु से वार करके सुपरवाइजर की हत्या की गई। शव को पत्थर से बांधकर केमिकल हौद में डाल दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

सोनीपत के गांव सिकंदरपुर माजरा निवासी 32 वर्षीय पवन एआर राइस मिल में गार्डों का सुपरवाइजर था। वह 24 अगस्त को घर से आने के बाद 26 अगस्त से लापता हो गया। पवन आखिरी बार काछवा-शाहपुर रोड स्थित बंद पड़े राइस मिल में निरीक्षण के लिए आया था। स्वजन ने सदर थाने में पवन की गुमशुदगी दर्ज कराई।

पुलिस 29 अगस्त को मिल में सुपरवाइजर की तलाश करने पहुंची थी, जहां मिल के कमरे में पुलिस को खून के निशान मिले, जिससे पवन की हत्या की आशंका गहरा गई। पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो पवन का शव केमिकल की हौद में भारी पत्थर से बंध मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।

पवन के परिजनों ने तभी से मिल में तैनात गार्डों पर हत्या की आशंका जताई थी। दोनों गार्ड तभी से पवन की बाइक लेकर फरार थे। रविवार को पुलिस ने मिल में तैनात गार्ड सागर और गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। अभी तक की पूछताछ में हत्या का कारण सुपरवाइजर और गार्डों में बहस होना सामने आया है। दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान हत्या के अन्य कारण और हत्या में शामिल आरोपितों की जानकारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

ये खबरें भी पढ़ें : –

उचाना में होगा खेला, दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह फिर करेंगे दो दो हाथ, महम से ढांगी आजमाएंगे किस्मत, कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में उम्मीदवारों का ऐलान,

राधा अहलावत के समर्थन में खड़े हुए बलंभा खरकड़ा के ग्रामीण, भाजपा-कांग्रेस में खलबली,

कंबल फैक्ट्री मालिक से लूट, चालक के खिलाफ मामला दर्ज,

ढिगाना गांव में हत्या का मामला, चाकू मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार,

कांग्रेस नेता पहलवान बजरंग पूनियां को मिली धमकी, कांग्रेस छोड़ दो या दुनिया, बृजभूषण को ललकारने के बाद मिली धमकी,

किसान सम्मेलन में बड़ा फैसला : भाजपा-जजपा की किसान बढ़ाएंगे परेशानी, कांग्रेस पर भी साधा निशाना, नारनौंद से किसानों का बड़ा ऐलान, किसान मजदूरों के बेटों को उतारा जाएगा चुनावी मैदान में,

नारनौद का चुनावी माहौल : बड़े बुजुर्गो ने हिसार सहित बता दिया भविष्य! डूबेगी इन नेताओं की लुटिया,


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading