Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

रेवाड़ी ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा: शराबी दोस्त ने पत्थर से हमला कर की हत्या, हत्यारा दोस्त काबू

Fb img 1677469606543.jpg

Disclosure in Rewari blind murder case: Drunk friend killed by attacking with stone

शराबी दोस्त ने पत्थर से वार कर की थी हत्या, पुलिस ने किया काबू

Rewari Haryana News : रेवाड़ी के बावल में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। पुलिस ने झज्जर निवासी आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि शराब पीने के दौरान हुए झगड़े के कारण गुस्से में उसने पत्थर से सिर फोड़कर मर्डर किया था।

 

रेवाड़ी के नांगल तेजू गांव में 7 अक्टूबर 2024 की सुबह एक शव मिला था, जिसकी सिर में चोट मारकर हत्या की गई थी। शिनाख्त नांगल तेजू निवासी संजय के तौर पर हुई थी। एसपी रेवाड़ी ने ब्लाइंड मर्डर की जांच का जिम्मा सीआईए रेवाड़ी की टीम को सौंपा दी थी। सीआईए रेवाड़ी टीम ने 5 महीने की लंबी जांच के बाद आखिरकार इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है।

जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि मृतक संजय नांगल तेजू में बैठकर शराब पी रहा था। उसके साथ नांगल उगरा निवासी यमन भी मौजूद था। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिससे तैश में आकर यमन ने ईंट व पत्थर मारकर यमन ने संजय का मर्डर कर दिया। 5 दिन नांगल उगरा में रहने के बाद आरोपित यहां से चला गया था। आरोपित यमन मूल रूप से झज्जर के बिरड़ गांव का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित यमन शराब पीने का आदी था इसी लिए उसे बार-बार कंपनियों से निकाला जा चुका है।

 

सिरसा नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस सांसद और विधायक पर भारी पड़े निर्दलीय उम्मीदवार

खेतों में चोरी की वारदातें, तीन सगे भाइयों के गिरोह का भंडाफोड़, कबड्डी भाई ने दो भाइयों को भी लगाया चोरी की वारदातों में,

दूल्हे को फेरो पर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक परजानलेवा हमला, दुल्हन के परिवार के लोगों ने किया हमला, ,

Share this content:

Exit mobile version