Site icon KPS Haryana News

DHBVN: बिजली निगम के स्टोर में चोरी, फेंसिंग काटकर गोदाम में घुसे चोर

DHBVN: Theft in electricity corporation’s store, thieves entered the warehouse by cutting the fencing

Narwana News : दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के डिविजनल स्टोर से अज्ञात चोर रात को स्टोर के चारों तरफ लगी फेंसिंग को काटकर गोदाम में घुस गए। चोर गोदाम के लगे ताले को तोड़कर गोदाम में रखा सामान चोरी करके मौके से फरार हो गए। नरवाना सदर थाना पुलिस ने डिविजनल स्टोर इंचार्ज अतिंद्र सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नरवाना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में अतिन्द्र सिंह ने बताया कि वह दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम में Je के पद पर कार्यरत है। इन दिनों उसकी ड्यूटी दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के डिवीजनल स्टोर नरवाना में बैठो इंचार्ज के रूप में लगी हुई है। स्टोर इंचार्ज ने बताया कि 14 जनवरी को सुबह उसे फोन पर सूचना मिली कि रात को कोई अज्ञात चोर स्टोर की फेंसिंग को काटकर अंदर घुस गए।

चोर गोदाम के ताले तोड़कर स्टोर से बिजली निगम का बेस कीमती सामान चोरी करके मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही वह स्टोर में पहुंचे और स्टोर के डिवीजन एसडीओ कुलदीप सिंह को घटना की जानकारी दी और दोनों ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फोटो चेक की तो पता चला कि 13 जनवरी की रात करीब 9: 20 बजे से 14 जनवरी की सुबह करीब 1:30 बजे के बीच में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। नरवाना सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

ये सामान चुराकर ले गए चोर

अज्ञात चोर बिजली निगम के स्टोर से 1. BRASS SCARP – 749KG 2. COPPER SCRAP- 34 KG 3. BURNT COPPER – 30 KG 4. MALE-FEMALE CONTACT FOR GO SWITCH – 435 NO,  रात को ड्यूटी पर होमगार्ड कर्मचारी श्री सुधीर नं0 869 व स्टोर

कर्मचारी पवन SA अपनी ड्यूटी पर थे सुबह लगभग 4:00 बजे स्टोर की निगरानी के दौरान स्टोर की फेंसिंग टूटी हुई पाई गई ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने पाया कि गोदाम के गेट का ताला तोड़कर सामान चुराया गया है। CCTV की फुटेज देखने पर पता चलता है कि यह चोरी रात 9:20 से लेकर (13.1.25) सुबह 1.30 (14.1.25) तक दो व्यक्तियों द्वारा की गई है।

Share this content:

Exit mobile version