Dera chief Baba Ram Rahim sought parole, Gurmeet Ram Rahim sought parole before Haryana assembly elections
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बाबा राम रहीम ने मांगी 20 दिन की पैरोल, चुनाव आयोग ने पूछा सवाल
Haryana News Today : देश में चुनाव हो और बाबा राम रहीम का जिक्र ना आए यह होना लगभग लाजमी लग रहा है क्योंकि विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो हर चुनाव के समय डेरा सच्चा सौदा प्रमुख डॉक्टर संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां अपनी परवल के लिए आवेदन कर राजनीतिक पैर को चढ़ा देते हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब चंद ही दिन बाकी है और Dera Sacha Sauda chief Baba Ram Rahim ने 20 दिन की इमरजेंसी पेट्रोल के लिए आवेदन देकर चुनावी पारे को चढ़ा दिया है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से सवाल पूछा है कि इस समय बाबा को पैरोल देना कितना सही है और क्या चुनाव के समय किसी कैदी को पैरोल दी जा सकती है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है और इस समय किसी भी कैदी को पैरोल पर रिहा करने से पहले चुनाव आयोग से विचार-विमर्श करने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाता है। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख sant Gurmeet Ram Rahim Singh insan इन दोनों रोहतक की चुनरिया जेल में बंद है और उन्होंने जेल प्रशासन को आवेदन किया है कि उन्हें 20 दिन की इमरजेंसी पैरोल दी जाए। पैरोल के लिए सामान्य प्रस्तुतियों में कारण बताने की जरूरत नहीं होती लेकिन इमरजेंसी पैरोल के लिए कारण बताने की आवश्यकता होती है और इसका फैसला डिविजन कमिश्नर लेते हैं।
चुनाव के समय बाबा राम रहीम द्वारा पैरोल के लिए आवेदन किया तो जेल प्रशासन ने उनके आवेदन को चुनाव आयोग के पास भेज दिया तो चुनाव आयोग ने सरकार से सवाल पूछा है कि किसी कैदी को चुनाव के समय रहा करना कितना सही है और बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां को चुनाव के समय बाहर निकलना कितना सही और कितना गलत है। अभी तक बाबा की पैरोल मंजूर नहीं हुई है। लेकिन डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने इस पैरोल अवधि के दौरान उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में रहने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि इससे पहले की पैरोल के दौरान भी डेरा प्रमुख इसी आश्रम में रहे हैं और ऑनलाइन सत्संग कर अपने श्रद्धालुओं को संबोधित करते रहे हैं।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम ने पंजाब चुनाव के समय भी पेट्रोल मांगी थी और वह जेल से बाहर आकर गुरुग्राम के आश्रम में रुके थे। उसके बाद जब-जब प्रदेश और देश में चुनाव का ऐलान हुआ तो बाबा को पैरोल देर कर जेल से बाहर निकल गया। चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है कि चुनाव के समय बाबा को जेल से बाहर निकाल कर भाजपा इसका फायदा उठाना चाहती है क्योंकि सन 2014 में हुए चुनाव में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख डॉक्टर संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के खुले तौर पर मिले समर्थन के बाद ही पहली बार हरियाणा में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी थी। उससे पहले हरियाणा प्रदेश में भाजपा का कोई जन आधार नहीं था और केवल कुछेक सीटों पर ही भाजपा जीत हासिल कर पाती थी।
आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा में रह रही साध्वियों के साथियों यौन शौषण करने के मामले में 25 अगस्त 2017 को पंचकूला के सीबीआई कोर्ट ने डेरा प्रमुख को दूषित रहते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उसके बाद बाबा अनेक मौका पर जेल से बाहर आ चुका है और फिलहाल वह 13 अगस्त 2024 को ही 21 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आकर 2 दिन बाद ही 15 अगस्त को उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था इस दिन देश के अलग-अलग कोनों से भारी संख्या में उनके श्रद्धालु डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय पहुंचे थे परंतु बाबा राम रहीम ने ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम से ऑनलाइन सचिन किया था।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.