Deputy Commissioner of Hisar took charge
आईएएस अधिकारी अनीश यादव ने संभाला हिसार जिले के उपायुक्त का पदभार
आम जनमानस की सुनवाई व समस्याओं का निपटारा रहेगी प्राथमिकता: उपायुक्त अनीश यादव
Hisar News Today : 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अनीश यादव ने हिसार जिले के उपायुक्त का पदभार ग्रहण ( Deputy Commissioner of Hisar took charge ) कर लिया है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की सुनवाई और उनकी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं की सुनवाई और उनके निपटारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
इस मौके पर हिसार एसडीएम हरबीर सिंह, बरवाला एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बैनीवाल, नगराधीश हरिराम व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। उपायुक्त ने अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी व कर्मठता के साथ करें।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वे सिरसा व करनाल में उपायुक्त तथा हिसार मेंं अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में जारी आदेशों में हरियाणा सरकार द्वारा श्री अनीश यादव को जिला उपायुक्त हिसार, एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रेटर, अर्बन एस्टेट एडिशनल डायरेक्टर, हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पदभार सौंपा गया है।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि लोगों को बेहतरीन मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगा। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का पूर्ण लाभ लोगों को दिलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में अनावश्यक देरी न की जाएं।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.