Demonstration on the death anniversary of Chaudhary Charan Singh: Demonstration held to demand removal of HAU Vice Chancellor
किसानों और अनेक संगठनों ने कुलपति को बर्खास्त करने की मांग उठाई
Hisar News : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में हौटा के पूर्व प्रधान डॉ. अर्जुन सिंह राणा की अध्यक्षता में दर्जनों किसान, छात्र और सामाजिक संगठनों ने एकत्रित होकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके महान योगदान को याद किया। इसके उपरांत, प्रदर्शनकारियों ने Hau Hisar gate no 4 को बंद कर कुलपति डॉ. बी.आर. कांबोज के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में अनेक किसान, छात्र, और सामाजिक संगठनों के सदस्य इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने कुलपति पर वैज्ञानिकों, छात्रों और कर्मचारियों पर मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए डॉ. दिव्या फोगाट और विकास हुड्डा की असामायिक मृत्यु की सीबीआई से जांच करवाने की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान विकास हुड्डा की मां ने भावुक होकर बताया कि किस तरह उनके बेटे को मानसिक उत्पीडऩ का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी असमय युवावस्था में मृत्यु हुई और अब कुलपति द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करके उनके पति को परेशान किया जा रहा है। डॉ. अर्जुन सिंह राणा ने कुलपति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और उत्पीडन चरम पर है। इन कारणों से वैज्ञानिक अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय हाईकोर्ट के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
डॉ. राणा ने घोषणा की कि वे हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिलकर कुलपति डॉ. बी.आर. कांबोज को बर्खास्त करने, वैज्ञानिकों की गलत तरीके से हो रही ट्रांसफर पर रोक लगाने, मानसिक उत्पीडऩ की घटनाओं की जांच और डॉ. दिव्या फोगाट व विकास हुड्डा की असमय मृत्यु की सीबीआई जांच कराने की मांग करेंगे। इस अवसर पर साहिल दीप कस्बा, शमशेर नंबरदार, जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष शकुंतला जाखड़ सहित अनेक सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने यह स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं, तो वे इस आंदोलन को और तेज करेंगे।
ये भी पढ़ें :-
रोहतक एमडीयू यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आए छात्र ने खुद को मारी गोली,
हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा
हिसार से विवाहिता लापता, एक दिन पहले आई थी मायके,
सफीदों से युवती लापता, करनाल जिले के गांव के युवक पर लड़की को भगा ले जाने का लगाया आरोप,
जुलाना कॉलेज में परीक्षा देने गई छात्रा लापता,
Latest Hisar News : कोचिंग सेंटर गई छात्रा लापता,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.