Decision of Mahapanchayat: If the miscreants are not arrested by 12 noon today, then there is a warning of blocking the road and railway tracks
महापंचायत में लिया फैसला, प्रशासनिक अधिकारियों से भी मीटिंग में नहीं बनी बात
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार जिले के गांव खरड़ निवासी आनंद ( Anand kharar murder case) की हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को मय्यड़ में महापंचायत ( mayyar panchayat) बुलाई गई थी। जिसमें प्रशासन 12 बजे तक तक बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद महापंचायत की 22 सदस्यीय कमेटी ने मीटिंग कर दोपहर चार बजे अपना फैसला सुनाया। कमेटी ने कहा कि वीरवार दोपहर को 12 बजे तक अगर प्रशासन ने बदमाश नहीं पकड़े तो दोबारा से मीटिंग कर प्रदेश में सड़क या रेल रोकने को लेकर ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नायब सैनी से न्याय की मांग कर रहे हैं, अगर न्याय नहीं मिला तो वो सरकार के खिलाफ भी फैसला लेंगे।
बुधवार शाम को डीसी प्रदीप दहिया, एसपी दीपक सहरान, एडीसी सी जयाश्रद्धा, एसडीएम जगदीप ढांडा, एएसपी डा. राजेश मोहन, डीएसपी गौरव शर्मा, डीएसपी सुनील कुमार ने कमेटी के साथ मीटिंग की। करीब दो घंटे तक मीटिंग चली। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने कमेटी से बदमाशों को पकड़ने के लिए दो दिन का समय मांगा। कमेटी के सदस्यों का कहना है कि वीरवार दोपहर 12 बजे कमेटी की मीटिंग होगी। जिसमें अंतिम निर्णय लेंगे।
बता दें कि 15 अगस्त की रात तीन बदमाशों ने खरड़ निवासी आनंद की गोलियां मारकर हत्या की थी। स्वजन ने हत्या करने वाले और गांव के सरपंच रमेश की गिरफ्तारी की मांग की थी। रविवार और सोमवार को ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मय्यड़ में हिसार-दिल्ली हाईवे तक को कई घंटों तक जाम रखा था। सात दिन से आनंद का शव सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा हुआ है। इधर गांव में तनाव को लेकर पुलिस की टीमें सुरक्षा में तैनात की गई है।
खाप प्रतिनिधियों ने लिया पंचायत में हिस्सा
इस महापंचायत में सहरावत, सतरोल, 12 खाप, नैन खाप, पुनिया खाप और कुछ किसान संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। पंचायत में खापों की तरफ से कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही आनंद को न्याय नहीं दिलवाया तो वो इस आंदोलन को प्रदेश स्तर पर करेंगे।
पुलिस ने बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट किया, पैदल टोल तक जाना पड़ा
मय्यड़ गांव में पंचायत के चलते पुलिस के पास रोड़ जाम की सूचना थी। जिसके आधार पर पुलिस ने दिल्ली रोड़ पर कुछ वाहनों को मिर्जापुर रोड़ से डायवर्ट कर दिया। इसी तरह से कुछ वाहनों को भानू चौक से वापस शहर की तरफ भेजा गया। जिस कारण कुछ यात्रियों को पैदल टोल तक जाना पड़ा।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.