सोनीपत पुलिस पर जानलेवा हमला,  फर्जी नंबर प्लेट लगी कार सवार युवक बेरिकेट्स तोड़ भागे, पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

Deadly attack on Sonipat police, Youth in car with fake number plate broke barricades and ran away, hit a police vehicle

Sonipat Haryana News : सोनीपत पुलिस नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही पुलिस टीम पर कार सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। कार सवार पुलिस की गाड़ी व बैरिकेड को टक्कर मारकर भाग गए। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों की कार आगे क्षतिग्रस्त हालत में मिली। पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।

क्राइम यूनिट कुंडली में नियुक्त ए.एस.आई. प्रदीप ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। सूचना मिली कि इंडियन कॉलोनी निवासी साहिल उर्फ छंगा कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर व अवैध हथियार लेकर सैक्टर-7 मोड़ से दिवान फार्म की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने जाएगा।

सूचना के बाद पुलिस ने बहालगढ़ थाना क्षेत्र में सैक्टर-7 मोड़ के पास नाका लगा दिया। इसी दौरान पुलिस को सैक्टर-7 मोड़ की तरफ से कार आती दिखाई दी। पुलिस ने बैरिकेड अड़ाकर कार को रोकने का प्रयास किया। इस पर कार सवारों ने बैरिकेड को टक्कर मार दी। साथ ही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद भाग गए।

वह अचानक गाड़ी को मोड़ने लगे तो पुलिस टीम मुश्किल से बची। पुलिस ने कार सवारों को पकड़ने की कोशिश की तो वह पुलिसकर्मियों की जान जोखिम में डालकर कार को सर्विस रोड पर विपरीत दिशा से वापस भगा ले गया। पुलिस टीम ने पीछा किया तो करीब आधा किलोमीटर आगे कार सर्विस रोड पर मलबे से टकराई हुई मिली। कार सवार भाग चुके थे। पुलिस ने देर रात काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।

पुलिस को गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगी मिली है। पुलिस ने मामले में जांच कर रही है। साहिल उर्फ छंगा लूट के मामले में आरोपी रहा है। उसे जून, 2023 में सिटी थाना सोनीपत क्षेत्र में दिन- दिहाड़े कन्फैक्शनरी दुकानदार पर हमला कर नकदी, सोने की चेन व सामान लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment