फतेहाबाद में मिला शव, क्या शराब पीने से रोकने पर दोस्तों ने कर दी हत्या? सीसीटीवी फुटेज मौत का पर्दाफाश / Haryana News Today

फतेहाबाद में मिला शव, क्या शराब पीने से रोकने पर दोस्तों ने कर दी हत्या? सीसीटीवी फुटेज मौत का पर्दाफाश

0 minutes, 6 seconds Read

Dead body found in Fatehabad, did friends kill him for stopping them from drinking wine? CCTV footage exposes the death

शव के गले में मिले खिंचाव के निशान, सीसीटीवी फुटेज में दो कैद

Haryana News Today : फतेहाबाद में एक मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनीखेज फेल गई। मृतक गले पर रस्सी या किसी तार के खिंचाव के निशान मिले बताएं जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक के परिजनों का कहना है कि इसकी हत्या की हुई है। क्योंकि मृतक की मौत परसों संदिग्ध परिस्थितियों में हुई, लेकिन इसका पता शुक्रवार रात को चला। वहीं सीसीटीवी फुटेज में दो संग्दिध रात को घर आते हुए दिखाई दे रहे हैं

शुक्रवार रात को मकान में शव मिलने की मिली सूचना

जानकारी के अनुसार, बिजली निगम से रिटायर्ड अलगू राम अपनी बेटी के पास गुरुग्राम रहता है जबकि उनका बेटा 40 वर्षीय मोहन लाल फतेहाबाद के अशोक नगर स्थित मकान में अकेला रह रहा था। शुक्रवार रात को मकान में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

मृतक का पत्नी से हो चुका है तलाक

पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए मौके पर सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट डॉ. जोगेंद्र सिंह की टीम को बुलाया तो टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसकी मौत कैसे हुई और मोहन लाल की मौत एक पहेली बनी हुई है। वहीं देर रात गुरुग्राम से घर पर पहुंचे मृतक के पिता ने हत्या का संदेह जताया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में दो लोग उसके घर से निकलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जबकि मोहन लाल का अपनी पत्नी से पहले ही तलाक हो चुका है।

सीसीटीवी से खुल सकता है मोहन लाल की मौत का राज

मृतक के परिजनों ने बताया कि अशोक नगर के ही बंटी और सुलतान का उसके बेटे के पास आना जाना था और वे उसके पास यहां शराब पीने के लिए आते थे। परसों रात भी वे यहां शराब पी रहे थे तो उसके बेटे ने फोन पर उन्हें बताया था कि रात होने के चलते उसने सुलतान व बंटी को यहां से जाने के लिए कह दिया था।  उन्होंने आरोप लगाया कि आधी रात को दोनों फिर वापस उसके बेटे के घर में आए हैं और सीसीटीवी में दोनों दिख रहे हैं। इसके बाद पता नहीं क्या हुआ। कल रात को उनको पड़ोसी ने यह सूचना दी कि उसके बेटे की मौत हो गई है।

उन्होंने फतेहाबाद स्थित अशोक नगर वाले मकान पर आकर देखा वे तो मोहन कमरे में मृत पड़ा था। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें दो लोग उसके बेटे के घर से निकलते हुए नजर आ रहे हैं, जिनमें बंटी व सुलतान बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading