बेलारूस से पहुंचा शव, परिजनों ने लगाया जाम, दिया अल्टीमेटम, जर्मनी भेजने की बजाय भेज दिया था बेलारूस / Haryana News Today

बेलारूस से पहुंचा शव, परिजनों ने लगाया जाम, दिया अल्टीमेटम, जर्मनी भेजने की बजाय भेज दिया था बेलारूस

0 minutes, 3 seconds Read

Dead body arrived from Belarus, relatives blocked the road.

डीएसपी के आश्वासन पर मृतक विशाल का संस्कार करने को राजी हुए परिजन

Kaithal News : हरियाणा के कैथल जिले के ढांड क्षेत्र के गांव बंदराणा निवासी विशाल (18) की बेलारूस में हुई मौत की घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। शनिवार को विशाल का शव दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर परिजन व ग्रामीण ढांड पहुंचे। न्याय की मांग को लेकर उन्होंने शव को पंचमुखी चौक पर रखकर जाम लगा दिया। दोपहर एक बजे से करीब पांच बजे तक जाम रहा, जिस कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई। नायब तहसीलदार ढांड अचिन व डीएएसपी बीरभान मौके पर पहुंचे। जाम लगा रहे ग्रामीणों का समझाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि आज तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की है। पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा, राम कुमार, रजनीश, रमेश, अमित, राजीव, भीम सिंह, राज कुमार सरपंच ब्लाक समिति सदस्य, सूरजभान ने कहा कि 22 अगस्त को ढांड पुलिस ने गांव में जाकर सूचना दी थी कि विशाल की बेलारूस में मौत हो गई है।

उसके बाद स्वजन ने करनाल निवासी आरोपित एजेंट सियाराम सरपंच, अंकित राणा व सतपाल के विरुद्ध शिकायत दी थी। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध जीरो एफआइआर दर्ज कर निसिंग थाने में ट्रांसफर कर दी थी। जब बंदराणा ढांड थाने में पड़ता है और शिकायत यहीं पर दर्ज करवाई है तो निसिंग थाने में शिकायत क्यों ट्रांसफर की गई। ग्रामीणों ने मांग की है कि इसकी जांच कैथल सीआइए को दी जाए।

यह था मामला :

विशाल पांच दिसंबर 2023 को वर्क वीजा से भारत से जर्मनी के लिए निकला था। गांव आगौंध निवासी एजेंट अंकित सहित तीन लोगों ने इस कार्य के लिए करीब साढ़े नौ लाख रुपये लिए थे। उसे भारत से आर्मेनिया भेजा गया था। कुछ महीने तक वहां रखा गया और काम दिलवाया गया। वहां से जुलाई में बेलारूस भेज दिया गया था ताकि उसे जर्मनी भेजा जा सके। विशाल से छह अगस्त को अंतिमबार फोन पर बात हुई थी।

उसने बताया था कि उसके पैर में चोट लगी है। उसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हुआ था। एजेंट से बात की गई तो वे कहते रहे कि जल्द विशाल को जर्मनी भेज देंगे। 12 अगस्त को एजेंट ने यह भी बताया था कि विशाल की तबीयत खराव हो गई है। 22 अगस्त को ढांड थाना पुलिस ने शाम के समय विशाल की मौत होने की सूचना दी थी। इसी दिन सुबह के समय एजेंट गांव में आकर चाढ़े चार लाख रुपये वापस दे गए थे, लेकिन उस समय भी उन्होंने मौत के वारे में जानकारी नहीं दी थी। आरोप हैं कि एजेंट अंकित इटली में रहता है और विशाल की हत्या करवाई गई है।

चार घंटे लगाया जाम

बता दें करीब चार घंटे के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। ग्रामीणों ने गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय दिया है। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो भी कार्रवाई बनती होगी की जाएगी। मामला निसिंग थाने में है उसे कैथल लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिलेगा।

बीरभान, डीएसपी कैथल।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading